India Sankalp Yatra : मोदी-मनोहर सरकार की गारंटी के साथ अंतिम छोर तक पहुंच रही सरकारी योजनाएः भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा

0
165
विकसित भारत संकल्प यात्रा
विकसित भारत संकल्प यात्रा

Aaj Samaj (आज समाज), India Sankalp Yatra, प्रवीण वालिया, करनाल, 21 दिसंबर:

 करनाल के गांव दनौली में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। गांव दनौली और डेरा गुजराखिया का कार्यक्रम एक जगह आयोजित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्यतिथि जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने शिरकत की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचकर सर्वप्रथम उन्होंने सभी स्टॉल का अवलोकन किया और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इसी उद्देश्य से देश व प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का काम किया है। सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ वास्तविक रूप से जरूरतमंद नागरिकों पहुंचे इसके लिए परिवार पहचान पत्र हरियाणा में योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब धरातल पर दिखाई देने लगा है।

अंतिम व वंचित व्यक्ति तक पहुंच रही केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाएः बख्शीश सिंह विर्क

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर द्वार तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है।

सरकार की नेक सोच का लोगों को मिल रहा लाभः वीरेंद्र सिंह चौहान-

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश व प्रदेश का कायाकल्प किया है। आज भारत देश का मान विश्व स्तर पर बढ़ा है, वहीं प्रदेश में भी अनेकों योजनाओं से आमजन का उत्थान हुआ है। हरियाणा प्रदेश में सरकार की नेक सोच व तकनीक का लाभ निरंतर लोगों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047  में विकसित भारत के संकल्प को हासिल करने में टेक्नोलॉजी हमारा प्रमुख माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बड़े स्तर पर आधुनिक डिजिटल बुनियादी ढांचा तैयार करने में हरियाणा सरकार की ओर से निरंतर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में शुरू की गई परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) जैसी सेवा इसका जीवंत उदाहरण है। जिसकी वजह से आज बुजुर्गों की पेंशन व जरुरतमंद परिवारों के राशन कार्ड आदि योजनाओं का घर बैठे लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम के दौरान दनौली की सरपंच पवनदीप कौर, सरपंच प्रतिनिधि अमृतपाल सिंह, डेरा गुजराखिया की सरपंच बलजीत कौर, सरपंच प्रतिनिधि रजवंत सिंह, नगरपालिका चेयरमैन सतीश कटारिया, जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, मंडल अध्यक्ष राम अवतार, अमित राणा, भाजपा नेता बृजमोहन, सज्जन अत्री, महामंत्री विवेक बत्रा, संघ विस्तारक देवी प्रसन्न शर्मा व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।