India Road Accidents: देश ने पिछले साल हर रोज सड़क हादसों में खोए 26 बच्चे

0
22
India Road Accidents: देश ने पिछले साल हर रोज सड़क हादसों में खोए 26 बच्चे
India Road Accidents: देश ने पिछले साल हर रोज सड़क हादसों में खोए 26 बच्चे

Road Accidents 2023 Report, (आज समाज), नई दिल्ली: देश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकारों द्वारा दुर्घटनाएं रोकने के लिए किए जा रहे कई प्रयासोें के बावजूद दुर्घटनाएं बदस्तूर जारी हैं। भारत में हर साल मासूम से लेकर बढ़े और बुजुर्ग प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं।

एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले साल हर रोज सड़क हादसों में 26 बच्चों की जान गई। सड़क परिवहन मंत्रालय की रोड एक्सीडेंट्स इन इंडिया-2023 की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार मंत्रालय जल्द रिपोर्ट जारी करेगा।

यह भी पढ़ें : UP News: झांसी में अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की जलकर मौत

18 वर्ष से कम उम्र के 9,489 बच्चे बने काल का ग्रास

परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2023 में देशभर में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 18 वर्ष से कम उम्र के 9489 बच्चे काल का ग्राम बन गए। इसका मतलब है कि प्रतिदिन देश ने सड़क हादसों में 26 बच्चों की जान गई। यह पूरे वर्ष देश में हुए हादसों में जान गंवाने वाले कुल लोगों का 5.49 प्रतिशत है। 2022 की तुलना में 2023 में देश में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 39 बच्चे कम मारे गए। 2022 में 9,528 मासूम  सड़क दुर्घटनाओं का शिकार बने थे। रिपोर्ट के मुताबिक अब भी देश में हर घंटे औसतन 55 सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और इनमें 20 लोग काल का ग्रास बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें : UP Road Accident: घने कोहरे के चलते सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत

बिना लाइसेंस गाड़ी चलाते 2537 बच्चे मरे

सड़क परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल सड़क हादसों का शिकार हुए 9,489 बच्चों में से 2537 बच्चे ऐसे थे जिनकी मौत बिना लाइसेंस गाड़ी चलाते हुए हुई। इसका मतलब यह है कि रोज लगभग 7 नाबालिग ड्रावइरों ने अपनी जान गंवाई। रिपोर्ट के मुताबिक वाहनों मेें सवारी करते हुए 4242 बच्चों ने अपनी जान गंवाई। वहीं 2232 बच्चे सड़कों पर पैदल चलते हादसों में मारे गए। एक रिपोर्ट के अनुसार 2023 में हेलमेट न पहनने की वजह से 54,568 लोगों की मौत हुई।

यह भी पढ़ें : Jhansi Hospital Blaze: पीएम मोदी ने किया मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख देने का ऐलान