Aaj Samaj (आज समाज), India Reprimands China, नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश पर चीन के एक बार फिर अपना दावा ठोकने के बाद भारत ने उसे खरी-खरी सुनाई है। गौरतलब है कि बीजिंग ने हाल ही में अरुणाचल के अलग-अलग हिस्सों के 30 नए नामों की चौथी सूची जारी की है, जिस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा। नाम बदलने से कोई असर नहीं पड़ने वाला है।
ग्लोबल टाइम्स ने रविवार को सामने आई जानकारी
गौरतलब है कि चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने रविवार को बताया था कि चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय ने जंगनान में बदले गए भौगोलिक नामों की चौथी सूची जारी की है। बता दें कि चीन अरुणाचल को जंगनान कहता है। उसने आधिकारिक वेबसाइट पर क्षेत्र के लिए 30 अतिरिक्त नाम पोस्ट किए गए है। 1 मई से यह सूची प्रभावी मानी जाएगी।
काल्पनिक नाम रखने से वास्तविकता नहीं बदल जाएगी
गुजरात चैंबर आफ कॉमर्स में बोलते हुए एस जयशंकर ने कहा कि काल्पनिक नाम रखने से इस वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा। जैसे किसी के घर का नाम बदलने से घर किसी दूसरे का नहीं हो जाता, ठीक वैसा ही अरुणाचल के साथ भी है। जयशंकर से कार्यक्रम में भारतीय क्षेत्र का नाम बदलने को लेकर सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा, हमारी सेना वहां वास्तविकत नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात है, इसलिए ये सारी बातें बेबुनियाद ही हैं।
चीन अपने मूर्खतापूर्ण प्रयासों पर कायम : रणधीर जयसवाल
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि चीन अरुणाचल में स्थानों का नाम बदलने के अपने मूर्खतापूर्ण प्रयासों पर कायम है। उन्होंने कहा, हम इस तरह के प्रयासों को दृढ़ता से अस्वीकार करते हैं। मनगढ़ंत नाम निर्दिष्ट करने से यह वास्तविकता नहीं बदलेगी। अरुणाचल भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है और हमेशा रहेगा।
पीएम मोदी के दौरे के बाद विवाद बयानबाजी कर रहा चीन
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल के दौरे पर गए थे और वहां उन्होंने 13000 फुट पर बनीं सेला सुरंग का लोकार्पण किया था। इसके बाद से चीन अरुणाचल को लेकर विवादित बयान दे रहा है। चीन ने कोई पहली बार अरुणाचल प्रदेश में नाम बदलने का खेल नहीं किया है, बल्कि 2023 में भी उसने ऐसा किया है। तब ड्रैगन ने 11 स्थानों के नाम बदले थे। वहीं 2017 में 6 नाम बदले थे। 15 स्थानों के नाम 2023 बदले थे।
यह भी पढ़ें:
- ED At Rouse Avenue Court: जांच में सहयोग नहीं कर रहे अरविंद केजरीवाल
- Kejriwal At Tihar Jail: जेल नंबर 2 के वार्ड 3 में रखे गए हैं केजरीवाल, पहली रात खाया घर का खाना
- PM Modi Meerut Relly: पीएम मोदी ने मेरठ से किया यूपी के चुनावी अभियान का शंखनाद
Connect With Us : Twitter Facebook