India ready to talk to Pakistan in terror-free atmosphere – S. Jayashankar: आतंकमुक्त महौल में भारत पाकिस्तान से बातचीत को तैयार-एस.जयशंकर

0
254

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को पाकिस्तान के लिए अपनी ओर से एक बार फिर बातचीत की पहल का रास्ता खोला। भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ बकाया मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है। बता दें एस. जयशंकर ने शनिवार को यूरोपीय संघ के कमिश्मनर क्रिस्टोस स्टायलियनाइड्स के साथ बैठक की। इस दौरान ही विदेश मंत्री ने आतंकमुक्त माहौल में पाकिस्तान से बातचीत की पहल की। जिसमें यूरोपीय संघ के इस रुख को दोहराया गया कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद को कश्मीर क्षेत्र में तनाव दूर करने के लिए फिर से बातचीत करने की आवश्यकता है। दोनों नेताओं ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के क्षेत्रों में बेहतर प्रशासन और अधिक विकास के लिए अपनी उम्मीदों को साझा किया। साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान और इरान में स्थिति से संबंधित हाल के घटनाक्रम पर भी बातचीत की। जयशंकर ने ट्वीटर पर लिखा, “यूरोपीय संघ के कमिश्नर क्रिस्टोस स्टायलियनाइड्स के साथ अच्छी बैठक हुई। अफगानिस्तान और ईरान पर अपने दृष्टिकोण पर चर्चा की। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बेहतर प्रशासन और विकास पर हमारी अपेक्षाओं के बारे में बताया। आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय रूप से मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भारत की उदारता के बारे में बताया।”