India reached number four in the country most affected by corona infection, 11,458 cases in last twenty four hours, number of infected reached three lakh: भारत कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देश के चौथे नंबर पर पहुंचा, पिछले चौबीस घंटे में11,458 मामले, संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार पहुंची

0
262

नई दिल्ली। भारत मेंकोरोना की रफ्तार तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या तीन लाख से ज्यादा हो चुकी है। हर दिन कोरोना से संक्रमित होनेवालोंव्यक्तियों की नंबर में इजाफा डरानेवाला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार पछले चौबीस घंटे की बात करे तो अब तक के सर्वाधिक 11,458 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण से 386 लोगों की मौत हुई है। अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 8,884 हो गई है। अगर भारत की स्थिति पूरे विश्व में देखे तो अब भारत चौथे स्थान पर है। कोरोना से संबंधित वेबसाइट वल्डोमीटर के अनुसार भारत 3,08,993 संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश हो गया है। मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि देश में संक्रमितों की संख्या 1,45,779 है, वहीं 1,54,329 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो गए हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया है। देश में कोरोना संक्रमितों की ठीक होने का प्रतिशत 49.9 प्रतिशत है। मंत्रालय द्वारा जारी हुए आंकड़ों के अनुसार 386 मौत के मामलों में से दिल्ली में 129, महाराष्ट्र में 127, गुजरात में 30, उत्तर प्रदेश में 20, तमिलनाडु में 18, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और मध्यप्रदेश में नौ-नौ, कर्नाटक और राजस्थान में सात-सात, हरियाणा और उत्तराखंड में छह-छह, पंजाब में चार, असम में दो, केरल, जम्मू कश्मीर तथा ओडिशा में एक-एक लोगों की मौत हुई है।