India reached Canada High Commission, said with strong objection – Relations will be severely affected: भारत नेतलब किया कनाडा हाईकमीश्न, कड़ी आपत्ति केसाथ कहा- रिश्तों पर होंगे गंभीर असर

0
353

नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली मेंपंजा ब, हरियाणा और यूपी के किसान केंद्र सरकार के नए कृषि बिल केविरोध में आंदोलन कर रहे हैं। इसे लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो केबयान का भारत ने कड़ा जवा ब दिया। कनाडा को भारत ने कड़े चेतावनी देते हुए आगाह किया। विदेश मंत्रालय की ओर से कनाडा के हाई कमिश्नर को तलब किया गया और आगाह किया कि आंतरिक मुद्दों पर हस्तक्षेप किया गया तो दोनों देशों के रिश्ते खराब हो सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने मीडिया को बताया कि ”आज विदेश मंत्रालय की ओर से कनाडा के हाई कमिश्नर को तलब किया गया और बताया गया कि कनाडा के पीएम कुछ कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों की ओर से भारतीय किसानों पर बयानबाजी हमारे आंतरिक मामलों में अस्वीकार्य हस्तक्षेप है। भारत की ओर से यहभी कहा गया कि यदि इस तरह की बयानबाजी जारी रही तो भारत और कनाडा के रिश्तोंमें इसकेगंभीर परिणाम होंगे। इन बयानों ने कनाडा में हमारे हाई कमीशन और कांसुलेट के सामने चरमपंथी गतिविधियों को बढ़ाया है, जिससे सुरक्षा की चिंता उत्पन्न हुई है। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, ”हम आशा करते हैं कि कनाडा की सरकार भारतीय कूटनीतिक अधिकारियों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और इसके नेता चरमपंथी एक्टिविज्म को बढ़ावा देने वाली घोषणाओं से दूर रहेंगे। भारत ने इससे पहले भी कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयान को गैरजरूरी बताते हुए कहा था कि घरेलू मामले में दखल ना दी जाए।”