भारत के ऊपर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होने का खतरा !

0
262
India Rank in World Test Championship

आज समाज डिजिटल, India Rank in World Test Championship : आस्ट्रेलिया के साथ चली टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा था। लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में भारत की हार हुई है। तीसरा टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत लिया है।

चार टेस्ट मैचों की सीरीज का परिणाम अब 2-1 हो गया है। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम और टीम प्रबंधन ने खास तौर पर टर्निंग ट्रैक बनवाया था। इस र्ट्रनिंग ट्रैक का फायदा भारत से ज्यादा आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने उठाया। अब तीसरे टेस्ट में हार के बाद सवाल उठता है कि कहीं भारतीय टीट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर तो नहीं हो जाएगी। (world test championship)

हालांकि अभी ऐसा कुछ नहीं है। यदि भारतीय टीम सीरीज का चौथा टेस्ट मैच जीत जाती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। यदि चौथा टेस्ट मैच ड्रा रहता है तो भारतीय टीम को दूसरी टीमों के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा। लेकिन अगर भारत सीरीज का अंतिम मैच हार जाती है तो वह यकीनी तौर पर बाहर हो जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी हैं दावेदार (India Rank in World Test Championship)

दक्षिण अफ्रीका इस समय अपने घरेलू मैदान पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है। उसने पहले मैच में वेस्ट इंडीज को हरा दिया है। यदि वह दूसरे टेस्ट मैच में भी वेस्ट इंडीज को हरा देता है तो वह भी फाइनल खेलने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकता है। इसी तरह श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। यदि श्रीलंका न्यूजीलैंड को उस सीरीज में क्लीन स्वीप कर देता है तो वह भी अपनी दावेदारी मजबूत कर सकता है।

इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का प्वाइंट टेबल

मौजूदा समय में आस्ट्रेलिया अंक तालिका में पहले स्थान पर है। उनके 136 अंक हैं और उनका पॉइंट प्रतिशत 68.52 है। भारत अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। उनके 123 अंक हैं और उनका पॉइंट प्रतिशत 60.29 है। अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी।

अगर आखिरी टेस्ट में भारत जीत दर्ज नहीं कर पाता है तो उन्हें आगामी न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज के रिजल्ट का इंतजार करना होगा। अगर श्रीलंका जो इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है वो न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट में जीत दर्ज कर लेती है तो वो फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी।

श्रीलंका के 64 अंक हैं और उनका प्वाइंट प्रतिशत 53.33 है। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के 88 प्वाइंट हैं लेकिन उसका प्वाइंट प्रतिशत श्रीलंका से कम है। यदि दक्षिण अफ्रीका दोनों टेस्ट जीत जाती है तो वो श्रीलंका से ऊपर आ जाएगी।

ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus Indore Test : तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार, आस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से दर्ज की जीत

ये भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका की टीम 116 पर ऑलआउट, वेस्टइंडीज को जीत के लिए चाहिए 246 रन

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेग चैपल ने लगाई आस्ट्रेलिया की टीम को लताड़, कह डाला इतना सब कुछ

ये भी पढ़ें : Sa Vs Wi 1st Test Match Update : दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को 87 रन से हराया

Connect With Us: Twitter Facebook