यूएन में पाकिस्तान पर बरसा भारत, पाक पर लगाम कसने का वक्त

0
509

संयुक्त राष्टÑ। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से बम गिरानेका मामला भारत की ओर से यूएन में उटाया गा। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में मुद्दा उठाया कि आने वाले समय में ड्रोन के इस्तेमाल सहित कई तरह की तकनीकों का प्रयोग भी आतंकियों द्वारा किया जा सकता है। इन्हें रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए। यही नहीं भारत की ओर सेपाकिस्तान को भी आड़ेहाथों लिया और अंतराष्ट्रीय समुदाय से एक्शन लेने को कहा गया। गृह मंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी वीएसके कौमुदी ने पाक पर भारत के विरोध में नफरत फैलाने और आतंकियोंका पनाह देनेकेसाथ ही उनकी मदद करने का आरोप लगाया। कौमुदी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत की ओर से अपील की कि यह उचित समय है कि पाकिस्तान को कहा जाए वह अपने स्थान से आतंकी संगठनों को मदद करना और बढ़ावा देना बंद करे। पाकिस्तान पर सीधा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘एक ऐसा देश जो अपने ही अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा करता है और उन्हें असुरक्षित माहौल में रखता है।