India Post Vacancy : भारतीय डाक विभाग ने निकाली 40889 भर्तियां, हरियाणा, पंजाब, यूपी समेत इन राज्यों के छात्र करें अप्लाई

0
713
India Post Vacancy

आज समाज डिजिटल, India Post Vacancy : भारतीय डाक ने 40 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी को शुरू हुई है और आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन डाक विभाग की भर्ती वेबसाइट indiapostgdsonline।gov।in/ पर जाकर करना है।

जानकारी के अनुसार ग्रामीण डाक सेवक भर्ती आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नॉर्थ ईस्ट, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल में होगी। कुल वैकेंसी 40889 है।

कैसे करें अप्लाई (Application form released)

  • इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट – indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  • रजिस्टर करें और फॉर्म भरें।
  • फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और पेमेंट करें।
  • फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

ये उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं (India Post Vacancy)

उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। यही नहीं, उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास में गणित और अंग्रेजी विषय पढ़ा होना चाहिए। उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा। हालांकि महिला/ट्रांस-वीमेन और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों से एप्लिकेशन फीस नहीं ली जाएगी। इसके बाद 17 फरवरी से 19 फरवरी तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं।

कैसे होगा पोस्ट विभाग में चयन (India Post)

इस भर्ती के तहत पोस्ट विभाग सफल और योग्य उम्मीदवारों को ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस), ब्रांच पोस्टमॉस्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक पद पर नियुक्त करेगा। भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट पोस्ट विभाग की ओर से जारी की जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट पोस्ट विभाग की वेबसाइट पर जारी होगी।

ये भी पढ़ें : इंटरनेट पर इन चीजों को मत करें सर्च, हो सकती है 7 साल से ज्यादा की कैद और लाखों का जुर्माना

ये भी पढ़ें : आज ही खरीद लें टाटा मोटर्स की ये गाड़ियां, 1 फरवरी से बढ़ जाएंगे दाम

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : अपने फोन से तुरंत डिलीट करें ये 5 एंड्राएड ऐप्स, अकाउंट हो जाएगा पूरा खाली

ये भी पढ़ें : वॉट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कैसे करें, टाइम सेट करो, जब चाहोगे तब सेंड होगा मैसेज

Connect With Us: Twitter Facebook