नई दिल्ली। ईद का त्योहार मुस्लिम समाज में बड़े हर्षोल्लास केसाथ मनाया जाता है। ईद के दिन एक दूसरेको मिठाइयां खिलाई जाती है, एक दूसरे केगले मिल बधाइयां दी जाती हैं। हर बार भारत अपनी सीमाओं पर अपने पड़ोसी देशों के साथ भी ईद की मिठाई बांटता हैलेकिन इस बार यह मिठाईकेवल बांग्लादेश के साथ ही साझा की गई। पाकिस्तान केबार्डर पर ईद की मिठाई नहीं दी गई। बता दें कि भारत में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ईद-उल-फितर की रौनक है। बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार इस बार ईद की मिठाई पाक के साथ नहीं बांटी गई। ऐसा दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण माहौल के कारण किया गया। हालांकि भारतीय सेना ने पूर्व की ओर बांग्लादेशी सेना के साथ जरूर मित्रवत व्यव्हार करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा किया।