Aaj Samaj (आज समाज), India Operation Ajay, यरुशलम: युद्धग्रस्त इजरायल में लगभग 18000 भारतीय हैं और सभी को सकुशल वापस लाने के लिए भारत ने ‘आपरेशन अजय’ शुरू किया है। गौरतलब है फलस्तीनी आतंकी समूह हमास और इजरायल के बीच गत सप्ताहांत शनिवार से जंग चल रही है और अब तक दोनों पक्षों के लगभग 4000 लोग मारे जा चुके हैं। युद्ध के कारण भारतीय भी इजरायल में संकट में हैं और उन्हें सुरक्षित भारत लाने के लिए बुधवार से ‘आपरेशन अजय’ शुरू किया गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है।
विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंध : एस जयशंकर
विदेश मंत्री ने कहा, इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी के लिए ‘आॅपरेशन अजय’ शुरू कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंध और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं और अपने नागरिकों की सुरक्षा व कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
आज भारत लौट सकता है पहला जत्था
भारतीयों के पहले जत्थे की आज एक विशेष उड़ान के जरिए इजराइल से वापस लाए जाने की उम्मीद है। इजराइल में भारतीय दूतावास ने जयशंकर की घोषणा के तुरंत बाद कहा कि उसने बृहस्पतिवार को विशेष उड़ान के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे को ई-मेल भेज दिया है।
इजरायल ने की पीएम मोदी की तारीफ
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमास के हमले के बाद पीएम मोदी इजरायल को सपोर्ट करने वाले दुनिया के पहले नेता थे। नाओर ने बताया कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फोन पर पीएम मोदी को पूरा अपडेट दिया है।
उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की पूरी बातचीत का खुलासा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि हम आने वाले सप्ताह में क्या करने वाले हैं यह सार्वजनिक तौर पर नहीं बता सकते। इजरायल के राजदूत ने कहा कि इजरायल-हमास जंग में अब तक किसी भारतीय नागरिक के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें :
- Hamas commander Mahmoud al-Zaher ने किया पूरी दुनिया पर अपना प्रभाव बढ़ाने का दावा
- Election Commission: राजस्थान में 23 नहीं 25 नवंबर को होगा मतदान
- PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ पहुंचकर किए आदि कैलाश के दर्शन
Connect With Us: Twitter Facebook