आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
India On Pakistan In UN: भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में एक बार फिर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर पर लताड़ लगाई है। भारतीय राजनयिक सीमा पुजानी ने कहा है कि पाकिस्तान को कश्मीर की चिंता करने के बजाय पहले अपने देश के लोगों के लिए रोटी का बंदोबस्त करना चाहिए।

  • भारतीय राजनयिक सीमा पुजानी ने पाक को लताड़ा

पाक में खासकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा

पाक की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने कश्मीर का राग अलापा था जिस पर भारतीय राजनयिक सीमा पुजानी ने उन्हें आइना दिखाया है। उन्होंने पाक के झूठे दावों की पोल भी खोली है। सीमा पुजानी ने कहा कि पाकिस्तान में कोई भी धार्मिक अल्पसंख्यक स्वतंत्र होकर नहीं रह सकता। वहां अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। इसके विपरीत पाकिस्तान भारत के अल्पसंख्यकों पर खतरे की बात कह रहा है। सीमा पुजानी ने कहा, पाक को पहले अपना घर देखना चाहिए।

हिना रब्बानी खार ने कश्मीर पर यह दिया था बयान

हिना रब्बानी खार ने ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर में जुल्म होने की बात कही थी। इसी के जवाब में भारतीय राजनयिक ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े तेवर ने जवाब दिया। सीमा पुजानी ने कहा, पाक प्रतिनिधि ने भारत के खिलाफ एक बार फिर अपने दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए इस मंच का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान में प्रतिदिन अल्पसंख्यकों, महिलाओं और विशेषकर हिंदुओं पर जुल्म बढ़ते जा रहे हैं और वह दूसरों पर झूठे आरोप लगा रहा है।

दूसरे देशों में आतंक फैलाने का काम करता है पाक

सीमा पुजानी ने पाकिस्तान की पोल भी खोली है। उन्होंने कहा, पाक दूसरे देशों में आतंक फैलाने का काम करता है और बाद में शांति का राग अलापता है। सीमा ने कहा कि पड़ोसी मुल्क हमेशा से आतंकियों का पनाहगार बना रहा है। उन्होंने कहा कि पाक कई सालों से हाफिज सईद, मसूद अजहर और ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकियों का पालन पोषण करता रहा।

ये भी पढ़ें : Supreme Court News: पैसे कमाने की भूख ने भ्रष्टाचार को दिया कैंसर का रूप : सुप्रीम कोर्ट