India News Manch jyotiraditya scindia काशी का विकास विश्व के लिए रोल मॉडल बनेगा : सिंधिया

0
725
India News Manch jyotiraditya scindia

India News Manch jyotiraditya scindia

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली: 

India News Manch jyotiraditya scindia देश के सभी मुद्दों को लेकर राजधानी दिल्ली के इम्पीरियल होटल में गुरुवार को इंडिया न्यूज मंच प्रदान किया गया। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योत्रादित्य सिंधिया ने कहा कि कुछ लोगों तक नागरिक उडययन सीमित था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 135 करोड़ लोगों के लिए हवाई यात्रा सुगम बनाने के लिए काम किए हैं। पिछले 7 साल में 65 हवाई अड्डे बनाए गए हैं जोकि मोदी सरकार ने बनाए हैं। कुछ ही वर्षों में लोग रेल से अधिक हवाई यात्रा करेंगे और आम लोग का सपना हवाई यात्रा करने का पूरा होगा। आम लोगों की हवाई यात्रा करने की संख्या बढ़ी है। साढे 14 करोड़ लोग यात्रा कर रहे हैं।

Also Read : India News Manch Vijay Diwas Remembrance इंडिया न्यूज मंच पर पहुंची बड़ी हस्तियां

यहां देखें लाइव

कांग्रेस जनता में गलतफैमिया पैदा कर रही (India News Manch jyotiraditya scindia)

पूर्व कांग्रेस सरकार ने 35 पीएसयू का विनिवेश किया है और आज वह पीएसयू को लेकर जनता में गलतफैमियां पैदा कर रही है। सरकार ने किसी भी पीएसयू को नहीं बेच रहा है, बल्कि उसे कंपनियों को लीज पर दे रही है। वहीं मंत्री ने कहा कि भाजपा के नेशनल प्रेसीडेंट जेपी नड्डा ने कोरोना काल में कहा कि सेवा ही संगठन है, उस स्लोग ने ही हम सब को प्रेरणा दी और कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश की जनता की सेवा की।

Also Read : India News Manch Agriculture and animal husbandry today in india सरकार उपलब्ध करा रही बेहतर सुविधाएं : पुरुषोत्तम रूपाना

काशी का विकास विश्व के लिए रोल मॉडल बनेगा (India News Manch jyotiraditya scindia)

पीएम ने काशी विश्वनाथ कारिडोर को मां गंगा से जोड़ा और भारतीय सभ्यता का लोहा पूरी दुनियां को मनवाया। काशी का विकास पूरी दुनियां के लिए रोल मॉडल बनेगा। उत्तर में सात एयरपोर्ट और बनेगें और यूपी में एयरपोर्ट की संख्या 17 होगी। अयोध्या में बहुत ही जल्द एयरपोर्ट बनेगा।

देश में बनने जा रहे 4 हेली हब (India News Manch jyotiraditya scindia)

देश में 4 हेली हब बनाने जा रहे हैं। एटीएफ पर 11% एक्साइज ड्यूटी घटाने को कहा है और 8 राज्य ने 25 से 30 प्रतिशत से घटा कर 2 से 3 प्रतिशत किया है। विनिवेश के मामले में सरकार की कथनी और करनी एक जैसी है।

Also Read : 1st Inter College Judo Championship जाट कॉलेज के चार खिलाडिय़ों ने जूडो में जीते स्वर्ण पदक

Connect With Us: Twitter Facebook