India News Manch Haryana : सरकार तीन गुना गति से कर रही काम : सीएम नायब सैनी

0
116
Government is doing work at three times the speed CM Nayab Saini
सीएम नायब सैनी
  • कुलदीप शर्मा ने की सीएम सैनी की तारीफ, कहा – विरोध करने के लिए कोई ‘शब्द’ नहीं, लेकिन ‘विरोध का अवसर’ आएगा तो…!

(India News Manch Haryana) यशिका सैनी. पंचकूला : इंडिया न्यूज हरियाणा के मंच पर ‘सरकार के 100 दिन’ कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधान सभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने खुलकर अपने विचार साझा किया और सरकार के 100 दिन के कार्यकाल की भी प्रशंसा की, साथ ही कहा की अगर भविष्य में सरकार का कोई गलत कदम होगा, गलत निर्णय होगा तो विरोध भी डटकर करेंगे।

कुलदीप शर्मा।

कुलदीप शर्मा ने कहा कि सीएम सैनी की खुलकर तारिक करते हुए कहा कि इतनी क्षमता है इतना निडर हूं, अगर पार्टी को मेरी बात पसंद ना हो, तो मुझे पता नहीं सुधार पाएंगे या नहीं सुधार पाएंगे पर खुद को सुधारो। उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई शब्द नहीं है नायब सैनी का विरोध करने के लिए और वो शब्द जब तक नहीं आएंगे, जब तक कोई विरोध वाली बात ही नहीं होगी। कहीं बात कोई बात ऐसी होगी, कहीं विरोध का अवसर आएगा, कहीं सरकार के गलत कदम होंगे तो उसका जमकर विरोध करने की क्षमता भी रखता हूं, लेकिन 100 दिन की सरकार को कोसने के लिए यहां नहीं बैठा हूं।

‘नायब सिंह सैनी जी मधुर भाषी है, हंसते रहते हैं, मीठा बोलते हैं’

सरकार के पास पूरे 5 साल का समय है। इस 5 साल के समय में सरकार किस तरह हरियाणा को लेकर आगे जाए, जिन मुद्दों से हरियाणा का युवा आज लड़ रहा है, उसको किस प्रकार से सॉल्व करती है। अगर यह बात हमसे पूछी जाएगी, हम भी बताने को तैयार है, वैसे सरकार को राय देने वाले बहुत है, बाकि सरकार की अपनी सोच भी है, जिससे वो आगे बढ़ रही है।

उनका अपना पार्टी, अपना नेतृत्व है, लेकिन नायब सिंह सैनी जी मधुर भाषी है, हंसते रहते हैं, मीठा बोलते हैं। कांग्रेसी कहेंगे कि कुलदीप शर्मा मुख्यमंत्री की तारीफ किसी राजनीतिक कारण से कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। राजनीति में मधुर होना अपने शत्रु और राजनीतिक विरोधियों का भी सम्मान करने की संस्कृति को अपनाकर चलना ये उनके अंदर है।

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया हरियाणा के विकास का विज़न

शहर की तर्ज पर विकसित होंगे प्रदेश के गांव, कहा – भाजपा जो कहती है वो करती है : कृष्ण लाल पंवार

इंडिया न्यूज के मंच ‘100 दिन सरकार के’ पर प्रदेश के दिग्गज नेता पहुंचे और एक के एक बाद एक सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों पर अपने विचार सांझा किए और आगामी विज़न को भी इस मंच के जरिये जनता के समक्ष रखा। हरियाणा के विकास एवं पंचयती राज एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि भाजपा सच्चाई के रास्ते पर चलने वाली सरकार, तभी आज जनता का झुकाव भाजपा की तरफ बढ़ता जा रहा है।

कृष्ण लाल पंवार।

उन्होंने कहा पिछले 100 दिनों में सरकार ने प्रदेश के लिए कई बड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और पंचायत मंत्री होने के नाते उन्होंने दावा किया की प्रदेश के गावों का शहर की तर्ज़ पर विकास किया जाएगा। जिसके तहत उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है ई-लाइब्रेरी बनाना, ताकि युवा पढ़े और आगे बढ़ें तभी समाज विकसित होगा। गांव से शहरों तक की सड़कों को न्य रूप दिया जाएगा और 12 फुट की सड़कों को 18 फुट का किया जाएगा, ताकि किसान अपनी फसले लेकर मंडियों तक आसानी से पहुंचे और जाम की समस्या भी न बने।

भाजपा ऐसी पार्टी है जहाँ संगठन का महत्व

दिल्ली की जीत में हरियाणा की भूमिका पर बोलते हुए पंवार ने कहा कि हरियाणा की जीत का असर महाराष्ट्र चुनाव में हुआ, यूपी के उपचुनाव में हुआ और दिल्ली में भी हुआ। उन्होंने कहा कि अभी नगर निगम चुनावों में भी कमल अपना कमाल दिखाएगा। लोकसभा चुनाव में 5 सीट गंवाने पर उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं टिकट वितरण में कमी रही है, मतदाताओं की कमी नहीं रही, मतदाताओं ने दिल खोलकर वोट किया है। वहीं विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने पूरा साथ दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जहाँ संगठन का महत्व है, और सबको साथ लेकर चलते है, सबको मौका मिलता है। जेजेपी को लेकर उन्होंने कहा जो जैसा करता है वैसा भरता है।

भाजपा का हर नेता जनता के बीच रहा

पूर्व सीएम खट्टर एक ही बात कहा करते थे की जनता के बीच में रहो तो भाजपा का हर नेता जनता के बीच रहा, लेकिन जेजेपी ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो आज जनता से उन्हें नकार दिया। भ्रष्टाचार पर पंवार ने कहा चाहे खनन विभाग हो या पंचायत विभाग भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को को सख्त हिदायत दी गई है और ऐसे केस सामने आने पर अधिकारियों को सस्पेंड भी किया गया है और आगे भी अगर कुछ ऐसा होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अन्य सरकार में और बीजेपी में अंतर पर पंवार बोले कि भाजपा सच्चाई पर काम करती है, जैसे राम और रावण का युद्ध था, ऐसे हो भाजपा सच के साथ चलती है, इसलिए हर प्रदेश में जीतती है।

हरियाणा के लोगों में उत्साह : विपुल गोयल

इसी तरह जब कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से बातचीत की गई तो उन्होंने भी सरकार बनने के 100 दिन पूरे होने पर उत्साह जताया. विपुल गोयल ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अपने गठबंधन के साथ लगभग हमारे बराबर आ गई थी, लेकिन उसके बाद जो चुनाव हुए, मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी ने हमेशा खुद को लोगों की पार्टी साबित किया है।’

विपुल गोयल।

इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर टिप्पणी करते हुए, राजनेता ने कुछ दिलचस्प टिप्पणियां छोड़ीं। ‘मुझे नहीं लगता कि इस बारे में कहने के लिए कुछ है, अनिल विज जी पहले ही ऐसा कर चुके हैं। वर्तमान सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है जैसा कि उन्होंने दावा किया था। हालांकि, बातचीत काफी बड़ी और उम्मीद जगाने वाली है। मेरा मानना है कि हर सरकार के शुरुआती दिन दर्शाते हैं कि सरकार भविष्य में कैसे काम करेगी।” भूपेंद्र हुड्डा ने कहा।

कार्यक्रम के दौरान रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला और अजय के चौटाला ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. युवाओं की भागीदारी पर टिप्पणी करते हुए चौटाला ने कहा कि युवा हमेशा पीढ़ी दर पीढ़ी नया बदलाव और सोच लेकर आता है। इस बार विधानसभा में कई युवा चेहरे अपने क्षेत्र से विधायक बने। युवा निर्णय लेने और सूचना एकत्र करने में तेज हैं और मुझे विश्वास है कि वे इस बार हरियाणा विधानसभा के कामकाज को आकार देंगे।” अर्जुन चौटाला ने कहा।

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों, विद्वानों सहित सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा और कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों, बौद्ध धर्म सहित सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया। साउद्यम परमाणु कार्तिकेय शर्मा और कालका नेता शक्ति रानी शर्मा ने साझेदारी के लिए अपना उत्साह बढ़ाया।