India News Manch Capital Dialogue-2023: हरियाणा में अगली सरकार इनेलो की

0
191
India News Manch Capital Dialogue-2023 Sunaina

Aaj Samaj (आज समाज), India News Manch Capital Dialogue-2023 Sunaina, चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) महिला विंग की महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में अगली सरकार इनेलो की होगी। आईटीवी नेटवर्क की ओर से आज चंडीगढ़ स्थित ताज होटल में चल रहे हरियाणा-पंजाब व हिमाचल के सबसे बड़े शो ‘केपिटल डायलॉग-2023’ में विनोद शर्मा ने ये बातें कहीं। कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों से कई दिग्गज हस्तियां पहुंची।

जींद में महिलाओं को लेकर जल्द होगा बड़ा महासम्मेलन

सुनैना चौटाला ने कहा कि महिलाओं को लेकर जींद में जल्द एक बड़ा महासम्मेलन किया जाएगा। आज महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश की महिलाएं बेराजगार हैं। लोग अब गठबंधन सरकार और कांग्रेस से मूंह फेर चुके हैं और सब यही कह रहे हैं कि इस बार 2024 मे इनेलों की ही सरकार होगी। सुनैना ने कहा कि इनेलो की सरकार आने पर बेटियों को रोजगार दिया जाएगा, गांवों में छिपे टेलेंट को बड़े मंच पर लाएंगे। सेल्फ डिपेंटेड बनाएंगे। इनेलो ने आज तक जो वादा किया है उसे पूरा किया।

पार्टी हाईकमान जहां से लड़ने को बोलेगी वहीं से चुनाव लडूंगी

ओपी चौटाला सरकार में 21 हजार करोड बजट था और 11 हजार करोड़ भत्ता देते थे। सरकार का फर्ज है कि रोजगार के साधन उपलब्ध कराए। हम ताऊ देवी लाल के पदचिन्हों पर चल रहे हैं। इनेलो करके दिखाती है, जबिक जजपा केवल इच्छा रखती है। सही मामले में इनेलो ही देवीलाल की विचारधारा को आगे बढ़ रही है। कुर्सी की मारामारी को छोड़कर जनता के हितों को देखें। आज क्राइम तीन गुणा बढ़ चुका है। सुनैना चौटाला ने एक बार फिर कहा कि प्रदेश में आने वाला भविष्य इनेलो का ही होगा। वहीं चुनाव लड़ने के बार में उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान जहां से चुनाव लड़ने को बोलेगी वहीं से चुनाव लडूंगी।

कार्यक्रम में पहुंची हैं कई बड़ी हस्तियां

बता दें कि देश-विदेश के मुद्दों पर चर्चा के सबसे बड़े मंच इंडिया न्यूज के कार्यक्रम ह्यकेपिटल डायलॉग-2023ह्ण में राजनीति, खेल जगत और अन्य क्षेत्रों के दिग्गज पहुंचे हैं और उनसे संबंधित क्षेत्रों के विकास पर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। राजनीतिक क्षेत्र के लोगों से मिशन-2024 और देश के विकास पर भी बातचीत हो रही है। विकसित भारत, विकसित हरियाणा पर भी बातचीत हो रही है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.