India News Manch Capital Dialogue-2023: सीएम मनोहर लाल के कर कमलों से संडे गार्जियन का चंडीगढ़ एडिशन लॉन्च

0
229
India News Manch Capital Dialogue-2023
सीएम मनोहर लाल के कर कमलों से संडे गार्जियन का चंडीगढ़ एडिशन लॉन्च

Aaj Samaj (आज समाज), India News Manch Capital Dialogue-2023, चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज आईटीवी नेटवर्क की ओर से संडे गार्जियन का चंडीगढ़ एडिशन लॉन्च किया। चंडीगढ़ में आज आईटीवी नेटवर्क की ओर से हरियाणा-पंजाब और हिमाचल का सबसे बड़े शो ‘केपिटल डायलॉग-2023’ आयोजित किया गया है और इसी दौरान आईटीवी नेटवर्क के प्रबंध निदेशक, प्रमोटर व सांसद कार्तिकेय शर्मा की मौजूदगी में सीएम ने अंग्रेजी समाचार पत्र संडे गार्जियन के चंडीगढ़ संस्करण की शुरुआत की। इस मौके पर सांसद कार्तिकेय शर्मा के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, आईटीवी नेटवर्क के सीईओ राकेश शर्मा और अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा सहित बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।

  • आज समाज अखबार के 14 साल पूरे होने पर दी बधाई

संडे गार्जियन की शुरुआत को क्षेत्र के लिए बेहतर पहल बताया

India News Manch Capital Dialogue-2023

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खबरों की अहमियत पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने संडे गार्जियन की शुरुआत को क्षेत्र के लिए बेहतर पहल बताया। मुख्यमंत्री ने संडे गार्जियन की शुरुआत पर चंडीगढ़ निवासियों के साथ ही उत्तर भारत के तहत आने वाले विशेषकर हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा-पंजाब के लोगों को बधाई दी

सीएम ने पीएम मोदी को बेस्ट वर्ल्ड लीडर बताया

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेस्ट वर्ल्ड लीडर बताया। उन्होंने इंडिया न्यूज मंच के ‘केपिटल डायलॉग-2023’ कार्यक्रम में कहा कि मोदीजी की सोच सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत काम किए हैं। दुनिया में देश का नाम बढ़े उसमे में हर राज्य का योगदान होता है और हमारी कोशिश है कि हम अपनी तरफ से बेहतर करें।

सीएम मनोहर के भाषण की मुख्य बातें

  • हरियाणा में हमने सभी वर्गों के लिए काम किया।
  • हरियाणा एक, हरियाणवी एक का नारा दिया।
  • हरियाणा में देश में सबसे ज्यादा बुढ़ापा पेंशन।
  • किसानों के लिए कई नई योनजानाएं शुरू की हैं।
  • खराब फसलों व धान की विजाई न करने पर 7000 प्रति एकड़ मुआवजा दिया
  • हमने भ्रष्टाचार खत्म करने का काम किया।
  • पेपर लीक के गैंग को पकड़ा।
  • 9 साल में 1.10 लाख नौकरियां दीं।
  • जातिवाद खत्म करने पर जोर दिया।
  • हमारे खिलाड़ियों ने देश का मान-सम्मान बढ़ाया।
  • आज समाज अखबार का मीडिया में बड़ा योगदान।
  • पहले नौकरियों के नाम पर रिश्वत चलती थी।
  • पर्ची-खर्ची का खेल खत्म किया।
  • अंत्योदय की भावना से कई योजनाएं शुरू की हैं।
  • हरियाणा में इस बार पराली जलाने की केवल 2200 घटनाएं हुई।
  • पंजाब में इस वर्ष 36000 पराली जलाने की घटनाएं हुई।
  • केंद्र से लेकर हरियाणा सरकार की कई योजनाएं लागू की हैं।

हरियाणा सरकार ‘पोर्टल सरकार’

मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार को पोर्टल की सरकार कहते हैं। जनता को पोर्टल से लाभ मिल रहा है। विपक्ष पोर्टल को बंद करने की बात करता है। उन्होंने कहा, पोर्टल के जरिये लोगों के घर बैठे काम होते हैं। इससे खुद बुजुर्गों की पेंशन बन जाती है।

लोगों तक ज्यादातर सकारात्मक चीजें पहुंचाए मीडिया

सीएम मनोहर लाल ने अंत में अखबार व चैनलों से कहा कि जो कुछ हम कर रहे हैं वह बेहतर करें। लोगों तक ज्यादातर सकारात्मक चीजें पहुंचाएं। सीएम ने आज समाज अखबार और गुड मॉनिंग इंडिया के 14 साल पूरे होने पर आज समाज और गुड मॉनिंग इंडिया परिवार को बधाई दी। आज समाज अखबार और गुड मॉनिंग इंडिया आज ही के दिन 9 दिसंबर 2009 को शुरू किया गया थासाथ ही सीएम मनोहर लाल ने कार्यक्रम में मौजूद कई बड़ी हस्तियों को सम्मानित किया। आईटीवी नेटवर्क के सीईओ राकेश शर्मा ने सीएम का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने बताया कि आईटीवी नेटवर्क समूह किस तरह इंडिया न्यूज टीवी चैनल के अलावा अंग्रेजी न्यूजपेपर संडे गार्जियन और हिंदी समाचार पत्र आज समाज में काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.