Aaj Samaj (आज समाज), India News Manch 2023 Update, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आज से शुरू हुए इंडिया न्यूज के सबसे बड़े राजनीतिक मंच पर लोकसभा सांसद और एक्टर रवि किशन भी पहुंचे और उन्होंने खुलकर बात की। बता दें कि पिछले साल भी इंडिया न्यूज की ओर से इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मंच 2023 कार्यक्रम 15 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें देश के कई दिग्गजों से तीखे सवाल-जवाब किए जाएंगे। कार्यक्रम में देश के कई दिग्गज राजनेता-अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, किरेन रिजिजू, लेखक-लेखिकाएं व मनोरंजन जगत के कई नामी चेहरे भी शामिल हो रहे हैं।
- यूपी में 80 में से 78 सीटें जीतेगी बीजेपी
- 15 दिसंबर तक चलेगा मंच 2023 कार्यक्रम
सब मोदी की गारंटी है
संसद और एक्टर रवि किशन ने आगामी लोकसभा चुनाव पर भी बात की। लोकसभा चुनाव के नतीजों पर रवि किशन ने कहा कि सब मोदी की गारंटी है। और उन्होंने मोदी की संघर्षों की गाथा बताई। रवि किशन ने कहा की इस बार बीजेपी 400 का आंकड़ा पार करेगी। उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव की जीत को लेकर कहा की इस बार बीजेपी यूपी में 80 में से 78 सीटें जीतेगी। उन्होंने हाल ही विधानसभा की चुनावों मे तीन राज्यों की जीत पर भी चर्चा किए। रवि किशन ने कांग्रेस की जिंदगी को खंड करार दिया। कहा कि इस बार कांग्रेस की हार फिर सुनिश्चित है। योगी की तारीफ करते हुए सांसद ने कहा, उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। योगी यूपी की राजनीति को नया मोड़ दे रहे हैं।
योगी और अपनी शानदार कैमेस्ट्री : रवि किशन
योगी और अपनी शानदार कैमेस्ट्री पर बात करते हुए कहते हैं कि मैं उनसे भोजपूरी में बात करता हूं। इसी के साथ वह कहते हैं कि कांग्रेसी की जिंगदी खंड खंड बा- अब कौन बात के घमंड बा। मै जमीन से जुड़ा हूं। जब मुझे जरुरत थी तब मेरी मदद किसी ने नहीं कि लेकिन मैं नहीं चाहता ऐसा किसी के साथ हो। और कई रवि किशन तैयार करना चाहता हूं इसलिए यूपी में फिल्म सिटी तैयार करवा रहा हूं।
हर विभाग में कार्य किया
रवि किशन बीजेपी की लगातार जीत पर बोले कि पार्टी न्याय की तरफ बढ़ी है। जमीनी स्तर पर आदिवासी क्षेत्रों से लेकर हर विभाग में कार्य किया। यही कारण है, पार्टी जीतती है। जनता मुर्ख नही है। वह सब जानती है। देश के लिए जो काम करेगा वो जरूर जीतेगा।
यह भी पढ़ें:
- India News Manch 2023 Live: सत्य ही सनातन, डीएमके डेंगु, मलेरिया व कोड का शार्ट
- India News Manch 2023 Ram Madhav: लोकसभा चुनाव 2024 में 2019 से भी बड़ा जनादेश होगा
- India News Manch 2023: हमारी पार्टी मजबूती से करेगी बीजेपी का मुकाबला
Connect With Us: Twitter Facebook