Aaj Samaj (आज समाज), India News Manch 2023 Sudhanshu Trivedi, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में बीते दो दिन से जारी इंडिया न्यूज के सबसे बड़े राजनीतिक मंच का आज आखिरी दिन है। यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है औरा हमेशा की तरह मंच-2023 में भी देश के कई दिग्गज राजनेता, लेखक-लेखिकाएं व मनोरंजन जगत के कई नामी चेहरे शिरकत कर अपनी बात रख रहे हैं और इंडिया न्यूज के सवालों का वे खुलकर जवाब दे रहे हैं। इसी कड़ी में मंच पर आज बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी पहुंचे। उन्होंने राम मंदिर और सनातन धर्म को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला।
भारतीय संस्कृति को खत्म करना चाहता है विपक्ष
सुधांश त्रिवेदी ने कहा, विपक्ष लगातार भारतीय संस्कृति को खत्म करना चाहता है। उन्होंने कहा, विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार सनातन पर गलत बयानबाजी करती आई है। इससे साफ है कि वे (कांग्रेसी) भारतीय संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं। राम मंदिर के निमंत्रण पर त्रिवेदी ने कहा, यह कोई भाजपा का मुद्दा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय मुद्दा है इसलिए जो पद पर विराजमान है उन्हें ही संतो ने निमंत्रित किया है।
370 का हटना उनके लिए दुख जो कश्मीर को अपनी जागीर समझते थे
सुधांश त्रिवेदी ने जम्मू-कश्मीर के बदले हालात पर भी बात की। उन्होंने कहा, कश्मीर में पहले जहां आतंकियों का बोलबाला था, वहां अब डल लेक पर देश का झंडा लिए लोग दिखते हैं। कश्मीर में जन-जन तक विकास की किरण पहुंच रही है। कश्मीर किसी की जागीर नहीं है। अनुच्छेद 370 का हटना उनके लिए दुख की बात है जो उसे अपनी जागीर समझते थे।
अमेरिकी संस्था भी गौमूत्र को बता चुकी है उपयोगी
सुधांशु त्रिवेदी ने गौमूत्र वाले बयान पर कहा, गाय हमारे लिए कितनी उपयोगी है यह मुझे बताने की आवश्यकता नहीं है। गौमूत्र अमेरिकी संस्था द्वारा भी उपयोगी बताया गया है और हम बेहतर दुध भी गाय से लेते है। त्रिवेदी ने कहा, राष्टÑपिता महात्मा गांधी भी गाय को पूजते थे।
परिवारवाद से चल रहा पूरा विपक्ष
बीजेपी नेता ने कहा, पीएम मोदी जी के लिए चार जाति-महिला, गरीब, युवा और किसान सबसे पहले हैं। लेकिन कांग्रेस जो जाति प्रथा का हाथ पकड़ कर चल रही है उनसे पूछें कि क्या उनकी मां गलत है या उनकी दादी गलत थी? त्रिवेदी ने कहा, पूरा विपक्ष परिवारवाद से चल रहा है। लालू यादव हों या फिर कांग्रेस ये लोग किसी काबिल को नहीं आगे लाते हैं अपने ही परिवार के लोगों को ही सत्ता पर बैठते हैं। ये पार्टियां योग्य नेताओं को मौका नहीं देती है।
जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा तो अज्ञान का पर्दा साफ हो रहा
लगातार हिंदू धर्म को लेकर उठ रहे सवाल पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हिंदू धर्म विज्ञान पर आधारित है। जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा तो अज्ञान का पर्दा साफ हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ज्ञानवापी की सच्चाई भी जल्द सामने आ रही है। जिसका योगदान विज्ञान को जाता है। साथ ही आईएमएफ का हवाला देते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, विपक्ष जो सवाल उठाता है, हमारे विकास के काम के दावों पर उन्हें जान लेना चाहिए कि हमारी 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गई है। कुछ प्रतिशत ही लोग अति गरीब के कैटेगरी में हमारे देश में रह गए हैं।
यह भी पढ़ें: