India News Manch 2023 Prahlad Joshi: 2030 तक देश को दोगुनी बिजली की जरूरत, हम इसे पूरा करेंगे

0
130
India News Manch 2023 Prahlad Joshi
इंडिया न्यूज द्वारा आयोजित राजनीतिक मंच पर बात करते बीजेपी के दिग्गज नेता प्रहलाद जोशी।

Aaj Samaj (आज समाज), India News Manch 2023 Prahlad Joshi, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में बीते दो दिन से जारी इंडिया न्यूज के सबसे बड़े राजनीतिक मंच का आज आखिरी दिन है। यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है औरा हमेशा की तरह मंच-2023 में भी देश के कई दिग्गज राजनेता, लेखक-लेखिकाएं व मनोरंजन जगत के कई नामी चेहरे शिरकत कर अपनी बात रख रहे हैं और इंडिया न्यूज के सवालों का वे खुलकर जवाब दे रहे हैं। इसी कड़ी में मंच पर केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के दिग्गज नेता प्रहलाद जोशी भी पहुंचे और उन्होंने इंडिया न्यूज से खुलकर बात की।

  • विपक्षी गठबंधन इंडिया का नहीं कोई अर्थ

भारत जल्द बनेगी दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था

प्रहलाद जोशी ने मंच पर आकर सबसे पहले अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने 2024 में होने वाले लोकसभा पर भी बात की। जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और उनके 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर सत्ता में आने का दावा किया। जोशी ने यह भी कहा कि भारत जल्द दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगी।

2024 में 350 सीटों से ज्यादा पर जीत दर्ज करेंगे

बीजेपी नेता ने कहा, विपक्षी गठबंधन इंडिया का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 303 सीट जीती थीं और आगामी आम चुनाव यानी 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी 350 सीटों से ज्यादा पर जीत दर्ज करेगी।

मोदी हैं तो कहीं भी जीत मुमकिन

राजस्थान में बीजेपी की जीत का कारण बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, मोदी हैं तो मुमकिन है। उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस को हराना आसान नहीं था, लेकिन पीएम मोदी की रणनीति के कारण यह जीत संभव हुई।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.