Aaj Samaj (आज समाज), India News Manch 2023 Live Day-2, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में 13 दिसंबर से शुरू हुए इंडिया न्यूज के सबसे बड़े राजनीतिक मंच का आज दूसरा दिन है। बीजेपी के कद्दावर नेताओं में एक ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आज मंच पर पहुंचे और उन्होंने भी सवालों का खुलकर जबाव दिया। बीते कल से कार्यक्रम में देश के कई दिग्गज राजनेता, लेखक-लेखिकाएं व मनोरंजन जगत के कई नामी चेहरे भी शामिल हो रहे हैं।

एयरपोर्ट्स की संख्या 200 पार ले जाने का वादा

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, हमारे देश में 65 वर्षों में 74 एयरपोर्ट थे और 2014 से बीते 9 वर्षों के एनडीए सरकार के कार्यकाल में एयरपोर्ट्स की संख्या 149 पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सब संभव हो पा रहा है। उन्होंने कहा, आने वाले 5 वर्षों में एयरपोर्ट्स की संख्या 200 के पार ले जाने का हमारा वादा है।

हमारा परिवार कभी कुर्सी के मोह में नहीं रहा

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद के सीएम न बनने के सवालों पर कहा, हमारा परिवार कभी कुसी के मोह में नहीं रहा। उन्होंने कहा, मैं हमेशा इस दौर से खुद को दुर रखा। सदैव मैं अपने काम पर फोकस करता रहा हंू और आगे भी यही करूंगा। पार्टी के तरफ से मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, मैं निभा रहा हूं। बीजेपी नेता ने कहा, मुझे जो कैंपेन की जिम्मेदारी दी गई थी उसे मैंने पूरा किया है।

कांग्रेस पर निशाना साधा

कांग्रेस के गद्दार वाले आरोप पर सिंधिया ने हमला विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मुझे कोई जवाब देने की जरूरत नहीं, पिछले तीन सालों से मैंने गालियां खाई है। बीजेपी नेता ने कहा, मैंने कहा था कांग्रेस को जनता से जवाब मिलेगा। 2020 के चुनाव में जनता ने वोट से विपक्षियों को जवाब दिया।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook