India News Manch 2023 Live: सत्य ही सनातन, डीएमके डेंगु, मलेरिया व कोड का शार्ट

0
199
India News Manch 2023 Live

Aaj Samaj (आज समाज), India News Manch 2023 Live, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आज से शुरू हुए इंडिया न्यूज के सबसे बड़े राजनीतिक मंच पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भी पहुंचे और उन्होंने खुलकर बात की। हर वर्ष की तरह इस बार कार्यक्रम आज शुरू हुआ है औश्र यह 15 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें देश के कई दिग्गजों से तीखे सवाल-जवाब किए जाएंगे। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सनातन, वर्तमान राजनीति और अन्य सवालों के जबाव सरल अंदाज में दिए।

सनातन पर किसी का एकाधिकार नहीं

सनातन पर किए सवाल के जबाव में कांग्रेस नेता ने कहा कि सनातन पर किसी का एकाधिकार नहीं है। सत्य ही सनातन है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, डेंगु, मलेरिया और कोड का शार्ट ही डीएमके है, इसीलिए आज डीएमके की यह स्थिति हुई है।

कांग्रेस के पुराने चेहरों को बदलने का कई बार दिया सुझाव

कांग्रेस के भविष्य की सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, मैं बार-बार पार्टी के आलाकमानों से जिक्र करता हूं कि पार्टी के पूराने चेहरों को बदला जाय तो हम चुनाव जीत सकते हैं। और उन्होंने कहा मेरी पार्टी से एक और निवेदन रहता है कि राम के खिलाफ मत जाओ। और मेरी पार्टी से जातियों के बंटवारे पर जिक्र होते रहती है। इन सभी मुद्दों पर कांग्रेस को राजनीति की रोटी सेंकने से छुटकारा पाने पर ही पार्टी का उत्थान होगा।

राजनीति में होने का मतलब हमेशा झूठ बोलना नहीं

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आइना दिखाने वाले सवाल के जवाब में कहा कि राजनीति में होने का यह मतलब नहीं होता कि हमेशा झूठ ही बोला जाय। यह आज की राजनीति में एक विडम्बना है। उन्होंने कहा, पहले की राजनीति कुछ और थी। अब ऐशो आराम की राजनीति हो गई है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.