Aaj Samaj (आज समाज), India News Manch 2023 Jitendra Singh, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में इस बार 13 दिसंबर से शुरू हुए इंडिया न्यूज के सबसे बड़े राजनीतिक मंच का आज दूसरा दिन है। बीते कल से कार्यक्रम में देश के कई दिग्गज राजनेता, लेखक-लेखिकाएं व मनोरंजन जगत के कई नामी चेहरे भी शामिल हो रहे हैं। बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी आज कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने तीन राज्यों में पार्टी की जीत पर खुलकर बात की। कार्यक्रम 15 दिसंबर तक चलेगा।
- कल तक चलेगा कार्यक्रम
गारंटी को प्रमाणित तौर पर पूरा करते हैं प्रधानमंत्री
जितेंद्र सिंह ने तीन राज्यों में बीजेपी के पक्ष में आए चुनाव परिणामों पर कहा, मोदी जी जो कहते हैं वो वह करते हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री अपने द्वारा देश की जनता को दी गई गारंटी को प्रमाणित तौर पर पूरा करते हैं। वह दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं और हर वर्ग को सम्मान देते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, विश्मकर्मा योजना को देख लीजिए।
राजस्थान में लोगों को डबल इंजन की सरकार का काम समझ आ गया था
जितेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में लोगों को समझ आ गया था कि मोदी जी की डबल इंजन सरकार कैसे काम कर रही है। संकल्प यात्रा पर और आगामी लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 से ही पीएम मोदी लागातर लोगों को स्कीम दे रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष के पास मुद्दा ही क्या बचा
जितेंद्र सिंह ने अनुच्छेद 370 को लेकर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जब सर्वोच्च न्यायालय ने इसका फैसला दे दिया तो उनके पास कुछ बोलने और कहने को कुछ बचा ही नहीं। विपक्ष की राजनीति 370 की आड़ में चलती थी और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह सब खत्म हो गया है।
यह भी पढ़ें: