Aaj Samaj (आज समाज), India News Manch 2023 Day-3, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में बीते दो दिन से जारी इंडिया न्यूज के सबसे बड़े राजनीतिक मंच का आज आखिरी दिन है। यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है औरा हमेशा की तरह मंच-2023 में भी देश के कई दिग्गज राजनेता, लेखक-लेखिकाएं व मनोरंजन जगत के कई नामी चेहरे शिरकत कर अपनी बात रख रहे हैं और इंडिया न्यूज के सवालों का वे खुलकर जवाब दे रहे हैं।
एक-दूसरे का अलग-अलग मुद्दों पर घेराव
इंडिया न्यूज के मंच-2023 पर आज कांग्रस की दिग्गज नेता अमीबेन याग्निक, समाजवादी पार्टी के बेबाक नेता अनुराग भदौरिया और भाजपा के दिग्गज शंकर लालवानी पहुंचे और तीनों के बीच जबरदस्त आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। तीनों नेता आमने-सामने होने पर माहौल गरमा गया। तीनों नेताओं ने एक-दूसरे का अलग-अलग मुद्दों पर घेराव किया।
सपा नेता अनुराग भदौरिया ने भाजपा पर हमला बोलते हुए रोजगार का मुद्दा उठाया। उन्होंने साथ ही भाजपा पर देश के लोगों को भटकाने का का आरोप लगाया। भदौरिया ने कहा, बीजेपी देश के खास मुद्दों पर बात नहीं करती। यह पार्टी युवाओं को रोजगार से वंचित कर रही है।
महुआ मोइत्रा ने बहुत गलत किया : लालवानी
शंकर लालवानी ने भदौरिया के बातचीत करने के बीच ही तृणमूल कांगे्रस की सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा ने जो कुछ किया वह ठीक नहीं है। उनका कृत्य पूरी तरह गलत है हम इसकी निंदा करते है। कांग्रेस की नेता अमीबेन याग्निक ने भाजपा पर बोलते हुए कहा कि यह पार्टी से कोई भी स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे।
यह भी पढ़ें:
- India News Manch 2023 Prahlad Joshi: 2030 तक देश को दोगुनी बिजली की जरूरत, हम इसे पूरा करेंगे
- India News Manch 2023 Jitendra Singh: मोदी जी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं
- India News Manch 2023 Live Day-2: देश में नौ साल में 74 से 149 हुए एयरपोर्ट्स
Connect With Us: Twitter Facebook