India News Manch 2023, Anil Antony: बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी

0
273
India News Manch 2023, Anil Antony
इंडिया न्यूज द्वारा आयोजित राजनीतिक मंच पर बात करते बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल एंटनी।

Aaj Samaj (आज समाज), India News Manch 2023, Anil Antony, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में इस बार 13 दिसंबर से शुरू हुए इंडिया न्यूज के सबसे बड़े राजनीतिक मंच का आज दूसरा दिन था। बीते कल से कार्यक्रम में देश के कई दिग्गज राजनेता, लेखक-लेखिकाएं व मनोरंजन जगत के कई नामी चेहरे भी शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज मंच पर बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल एंटनी पहुंचे और उन्होंने बीजेपी की ताकत के बारे में बात की। कार्यक्रम 15 दिसंबर तक चलेगा।

मुझे भारतीय जनता पार्टी ने दी है बड़ी जिम्मेदारी

अनिल एंटनी मंच पर बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा, हमारी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने अपने सारे वादे पूरे किए है। वहीं अनिल एंटनी ने आगे कहा कि, बीजेपी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है।

कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की पार्टी

अनिल एंटनी ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है। उन्होंने कहा, विपक्ष लगातार ये अपवाह फैला रही है कि, बीजेपी में खराब प्रदर्शन कर रही है। लेकिन मै आपको बता दुं कि, दक्षिण हमारे पास सबसे ज्यादा लोकसभा सीट है। हमारे आसपास भी कोई और पार्टी नहीं है। इसके साथ ही एंटनी ने इशारे इशारे में कांग्रेस को लेकर कहा कि, कांग्रेस के पास अब कोई सोच नहीं है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.