Aaj Samaj (आज समाज), India News Manch 2023 Akhilesh, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में 13 दिसंबर से शुरू हुए इंडिया न्यूज के सबसे बड़े राजनीतिक मंच का आज दूसरा दिन है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी आज कार्यक्रम में प हुंचे और उन्होंने इंडिया न्यूज के तीखे-मीठे सवालों का सहजता पूर्वक जबाव दिया। उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर भी विशेष चर्चा की।
उत्तर प्रदेश में महिलाएं परेशान
महिला वोटर पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले प्रचार कुछ और करते हैं और काम वह कुछ और करते हैं, क्योंकि मध्यप्रदेश में उन्होंने लाडली बहन के भाई को हटा दिया। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में भी महिलाएं परेशान है। महिला आरक्षण पर अखिलेश ने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) और सपा, महिलाओं के कभी ेविरोध में नहीं रहे। हम इसमें कुछ सुधार चाहते है। जब तक दलित और मुस्लिम महिलाओं के लिए अलग आरक्षण नहीं होगा, तब तक हम समर्थन में नहीं आएंगे।
कांग्रेस की नीति कभी खराब नहीं थी
अखिलेश ने कांग्रेस के साथ हुए गठबंधन के सवाल पर कहा कि कांग्रेस की नीति कभी खराब नहीं थी। उन्होंने कहा, कांगे्रसियों के साथ बैठना मुझे देशहित के लिए स्वीकार्य है। बीजेपी भी आजकल कांग्रेस की नीति पर चल रही है। दोनों दलों की नीति बराबर है और मेरे ऊपर ईडी की छापेमारी इसका उदाहरण है। सपा चीफ ने कहा, यह काम पहले कांग्रेस करती थी और अब बीजेपी कर रही है।
बीजेपी ने किसानों को धोखा दिया
सपा प्रमुख ने कहा, बीजेपी ने किसानों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा, हमने स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा में जो काम किया है वह काम बीजेपी ने नहीं किया। 10 साल में बीजेपी ने सब बर्बाद कर दिया। अखिलेश ने कहा, हमने ही एक्सप्रेसवे पर अच्छा काम किया। 21 महीने में 323 किलोमीटर हमने हाईवे तैयार कर दिया।
यह भी पढ़ें:
- India News Manch 2023 Update: लोकसभा चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करेगी बीजेपी : सांसद रवि किशन
- India News Manch 2023 Live: सत्य ही सनातन, डीएमके डेंगु, मलेरिया व कोड का शार्ट
- India News Manch 2023 Ram Madhav: लोकसभा चुनाव 2024 में 2019 से भी बड़ा जनादेश होगा
Connect With Us: Twitter Facebook