India News Manch 2023: हमारी पार्टी मजबूती से करेगी बीजेपी का मुकाबला

0
196
India News Manch 2023
इंडिया न्यूज द्वारा आयोजित राजनीतिक मंच पर बात करते आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा।

Aaj Samaj (आज समाज), India News Manch 2023: हर वर्ष की तरह अबकी भी इंडिया न्यूज द्वारा देश के सबसे बड़े राजनीतिक मंच की आज यानि 13 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुरुआत हो गई है। यहां एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में यह कार्यक्रम शुरू हुआ है जिसमें देश के कई दिग्गजों से तीखे सवालों से जनता को रूबरू किया जाएगा। कार्यक्रम 15 दिसंबर तक चलेगा।

  • 15 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम

 मंच पर पहले अतिथि आप नेता राघव चड्ढा

राजनीतिक मंच 2023 में हमारे पहले अतिथि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा के साथ खुलकर बात की गई। आप नेता ने बीजेपी पर निशाना साधा और इंडिया गठबंधन के साथ अनुच्छेद 370 पर अपनी राय रखी। आप नेता राघव चड्ढा ने नए सीईसी कानून पर बात की। उन्होंने कहा कि यह कानून आडवाणी का अपमान है। उन्होंने नए सीईसी कानून को सुप्रीम कोर्ट का भी अपमान बताया है। राघव चड्ढा ने भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी मजबूती से बीजेपी का मुकाबला करेगी।

सीटों के बटवारे पर सार्वजनिक कार्यक्रम में बात से इनकार

राघव चड्ढा ने इंडिया गठबंधन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि देश इस वक्त एक विकल्प की तलाश में है। दिल्ली और पंजाब में सीटों के बंटवारे के सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा, सीटों के बटवारे की चर्चा सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं होगी। हालांकि उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत मतभेद और विचार धाराओं को देखा जाए तो देश मौजूदा समय में एक विकल्प की तलाश में है। आप नेता ने गठबंधन पर कहा कि देश के लोगों को विश्वास होना चाहिए कि ये लोग (गठबंधन) आएंगे तो देश आगे बढ़ेगा और देश में विकास होगा। स्कूल अच्छे होगे और देश में इंफ्रास्ट्रचर भी बढ़ेगा।

जितना वंशवाद बीजेपी में उतना किसी और दल में नहीं

राघव चड्ढा ने आप पर लगाए जा रहे वंशवाद के आरोपों और भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा, जितना वंशवाद भाजपा में है, शायद ही किसी और पार्टी पर होगा। उन्होंने कहा, आप देश पार्टी ऐसी पार्टी है जिसने अपने संविधान में वंशवाद को खत्म कर दिया है। जबकि भाजपा में हर बड़े पार्टी के नेता या उसके रिश्तेदार को टिकट दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook