India News Manch 2023 Aadesh-Arvinder: मंच पर आदेश और अरविंदर के बीच चला आरोप-प्रत्यारोप का दौर

0
263
India News Manch 2023 Aadesh-Arvinder
मंच पर आदेश गुप्ता और अरविंदर सिंह लवली के बीच चला आरोप-प्रत्यारोप

Aaj Samaj (आज समाज), India News Manch 2023 Aadesh-Arvinder, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में बीते दो दिन से जारी इंडिया न्यूज के सबसे बड़ा राजनीतिक मंच कार्यक्रम आज संपन्न हो गया। यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है औरा हमेशा की तरह मंच-2023 में भी देश के कई दिग्गज राजनेता, लेखक-लेखिकाएं व मनोरंजन जगत के कई नामी चेहरों ने शिरकत कर इंडिया न्यूज के सवालों का खुलकर जवाब दिया। शुक्रवार यानी आज मंच पर जबरदस्त राजनीतिक घमासान देखने को मिला, क्योंकि मंच पर भाजपा और कांग्रेस का आमना-सामना हुआ।

लवली ने बीजेपी व आप पर बोला हमला

भाजपा के दिग्गज नेता आदेश गुप्ता और कांग्रस के वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह लवली का आमना-सामना हुआ। जिसके बाद तो क्या बात थी दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर कई सारे आरोप लगाएं। अरविंदर सिंह लवली ने शुरूआत के साथ ही भाजपा और आम आदमी पार्टी पर हमला करना शुरू कर दिया। जिसके साथ ही उन्होने कहा कि, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का जिम्मेदार राज्य सरकार और बीजेपी है।

इसके साथ ही उन्होने कहा कि, दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। दिल्ली की जो हालत है उसके लिए केंद्र भी जिम्मेदार है। दिल्ली के लोगों को समझना होगा कि वह अपने बच्चों के लिए कैसा वातावरण तैयार कर रहे हैं। कांग्रेस से ज्यादा दिल्ली संघर्ष कर रही।

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण पर फटकार लगाई थी : आदेश

दिल्ली में भाजपा के प्रदर्शन पर लवली ने कहा कि बाकी जगहों के अलावा दिल्ली में अश्वमेध घोड़ा रुका नहीं बल्कि मजबूती से चल रहा है। वहीं दिल्ली को लेकर बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण पर फटकार लगाई थी। केजरीवाल प्रदूषण को कंट्रोल करने में फेल रहे है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.