इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
INDIA NEWS-JAN KI BAAT OPINION POLL UP 2022 ELECTION : यूपी में पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले इंडिया न्यूज-जन की बात ने आखिरी ओपिनियन पोल (INDIA NEWS-JAN KI BAAT OPINION POLL UP 2022 ELECTION) किया। ओपिनियन पोल में यूपी (UTTAR PRADESH) में फिर बीजेपी (BJP) की सरकार बनती दिख रही है।
सर्वे में बीजेपी+ 228-254, सपा+ (SP) 138-163, बीएसपी (BSP) 5-6, अन्य को 4 सीटें जबकि कांग्रेस (CONGRESS) को महज 2 सीट मिलती दिख रही हैं। वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी+ को 41.3-43.5%, सपा+ 35.2-38%, बीएसपी 10.1-12.3%, कांग्रेस 3-4% जबकि अन्य को 5.4- 6% वोट जाता दिख रहा है।
योगी सीएम के रूप में पहली पसंद INDIA NEWS-JAN KI BAAT OPINION POLL UP 2022 ELECTION
योगी मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद बने हुए हैं। 51% लोग चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ फिर से सीएम बनें। वहीं, अखिलेश यादव पर 37%, मायावती पर 9%, प्रियंका गांधी पर 2% लोगों ने भरोसा जताया। सर्वे में जनता से कई सवाल पूछे गए जैसे चुनाव में किस आधार पर वोट करेंगे? इसके जवाब में 35% ने धर्म/जाति को आधार बनाकर वोट देने की बात कही। वहीं, 25% लोगों के लिए कानून व्यवस्था, 15% के लिए योजना लाभ, 11% के लिए बेरोजगारी मुद्दा है।
पीएम भाजपा के लिए वोट जुटाने में होंगे मददगार
एक और सवाल के जवाब में 90% लोगों ने माना कि पीएम मोदी बीजेपी के लिए वोट जुटाने में मददगार साबित होंगे। सर्वे में जब जनता से पूछा गया कि किसके राज में कानून व्यवस्था बेहतर? इस पर 55% ने बीजेपी, 15% ने सपा, जबकि 25% ने सपा कहा। महिला मतदाता किसकी तरफ हैं ।
इस सवाल के जबाव में सर्वे में पाया गया कि 70% बीजेपी, 15% सपा और 10% ने बीएसपी और लड़की हूं लड़ सकती हूं जैसा अभियान चलाने वाली कांग्रेस को महज 5% महिलाओं का साथ मिला। युवा मतदाता किसकी तरफ के सवाल पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी में टक्कर देखी गई, क्योंकि बीजेपी+ जो यहां 43% युवाओं का साथ मिला। जबकि सपा+ 42% युवा वोट देने की बात कहते दिखे। इंडिया न्यूज-जन की बात ने यूपी के लिए चार पोल किए। और चारों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिखी।
Read More : Ram Rahim 21 Days Furlough सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली
Also Read : तन्हा छोड़ गईं लता दी, अब गूंज रहा, कहां तुम चले गए