चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने में अब थोड़ा ही वक्त रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आईटीवी नेटवर्क ने इंडिया न्यूज हरियाणा के जरिए एक ऐसा राजनीतिक मंच सजाया जिसमें हरियाणा की राजनीति से जुड़े तमाम दिग्गजों ने शिरकत की। इंडिया न्यूज की तरफ से हरियाणा के राजनीतिक दिग्गजों से हरियाणा के लोगों से जुड़े तीखे सवाल किए गए, जिसका इन दिग्गजों ने बेबाकी से जवाब भी दिया। चंडीगढ़ के होटल ताज में सजे इस मंच पर बुधवार को दिनभर कई सत्र आयोजित हुए।
मंच पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले 4 साल और 9 महीने के कार्यकाल में हरियाणा के लोगों को पारदर्शी और भयमुक्त शासन दिया है जो कि पिछली सरकार नहीं दे पाई। नौकरियों को देने में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने हरियाणा के वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य से लेकर युवाओं, किसानों और अन्य वर्ग के मुद्दों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि हर घर खुशहाल बने, हर घर में रोजगार हो। विनोद शर्मा ने हरियाणा के युवाओं के हक की बात करते हुए कहा कि हरियाणा के प्राइवेट सेक्टर्स में भी हरियाणवी युवाओं के लिए 75 % नौकरी का प्रावधान अनिवार्य करना चाहिए। हरियाणाा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में हरियाणा कई क्षेत्रों में नंबर वन बना हुआ था, पर वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण स्थिति बदल गई है। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा में अपनी मेहनत के बल पर अलग मुकाम बना चुके विभिन्न क्षेत्र के शख्सियतों को हरियाणा गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान आईटीवी के फाउंडर और प्रमोटर कार्तिकेय शर्मा, आईटीवी के प्रधान संपादक अजय शुक्ल सहित आईटीवी नेटवर्क की पूरी टीम मौजूद रही। संबंधित पेज 12
इन राजनीतिज्ञों ने रखी अपनी बात
मंच के विभिन्न सत्रों में राजनीति, कृषि, स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर पैनल डिस्कशन भी किया गया। इसमें सरकार के नुमाइंदों के रूप में तमाम कैबिनेट मंत्रियों ने शिरकत की। इनमें वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृषि मंत्री ओपी धनखड़, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी और इंडस्ट्री एंड कॉमर्स मंत्री विपुल गोयल मौजूद रहे। वहीं अलग-अलग विपक्षी दलों से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, गीता भुक्कल, करण सिंह दलाल, दिग्विजय सिंह, निशान सिंह, सतबीर सैनी, नरेश शर्मा और नवीन जयहिंद ने अलग-अलग सत्र में शिरकत की।
आईटीवी मुहिम की सराहना
मंच के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जहां एक तरफ कई तीखे सवालों का बेकाकी से जवाब दिया, वहीं उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए आईटीवी नेटवर्क का धन्यवाद किया। आईटीवी नेटवर्क के फाउंडर और प्रमोटर कार्तिकेय शर्मा ने मुख्यमंत्री से कई सवाल किए। सीएम मनोहर लाल ने हर मुद्दे पर खुलकर बात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आईटीवी नेटवर्क की पानी बचाओ मुहिम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह वाकई काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि सरकार भी लगातार इस दिशा में काम कर रही है। आईटीवी के प्रधान संपादक अजय शुक्ल ने मुख्यमंत्री सहित तमाम अतिथियों का स्वागत किया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.