India News Capital Dialogue-2023: सांसद कार्तिकेय शर्मा ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

0
231
India News Capital Dialogue-2023
चंडीगढ़ में आयोजित इंडिया न्यूज मंच के कार्यक्रम ‘केपिटल डायलॉग-2023’ के दौरान खिलाड़ियों को सम्मानित करते सांसद कार्तिकेय शर्मा।

Aaj Samaj (आज समाज), India News Capital Dialogue-2023, चंडीगढ़: देश-विदेश के मुद्दों पर चर्चा के सबसे बड़े मंच इंडिया न्यूज का चंडीगढ़ में आज ‘केपिटल डायलॉग-2023’ चल रहा है और हरियाणा-पंजाब और हिमाचल के इस सबसे बड़े शो में राजनीति के पक्ष-विपक्ष के नेता, खेल जगत व अन्य क्षेत्रों के दिग्गज पहुंचे हैं और वे अपने विचार साझा कर रहे हैं। कार्यक्रम में आईटीवी नेटवर्क के प्रबंध निदेशक और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भी पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। खिलाड़ियों को उन्होंने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनका हौसला बढ़ाया।

खिलाड़ी बोले, हरियाणा में पहले से काफी अच्छी सुविधाएं

बता दें कि आईटीवी नेटवर्क की ओर से हरियाणा-पंजाब और हिमाचल का सबसे बड़े शो ‘केपिटल डायलॉग-2023’ चंडीगढ़ में आयोजित किया गया है और इस दौरान खिलाड़ियों से भी कई सवाल-जवाब किए गए। खिलाड़ियों ने कई समस्याओं का जिक्र करने के साथ ही यह भी कहा कि पहले से खेलों के मामले में हरियाणा में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, अब खेल के मामले में काफी अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं।

देश के विकास पर भी बातचीत

राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों से मिशन-2024 और देश के विकास पर बातचीत हो रही है। कार्यक्रम में विकसित भारत, विकसित हरियाणा पर भी बातचीत हो रही है। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सुबह सबसे पहले अपने विचार साझा किए। उसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आईटीवी नेटवर्क की ओर से अंग्रेजी समाचार पत्र संडे गार्जियन के चंडीगढ़ संस्करण की शुरुआत की। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित कर आईटीवी नेटवर्क, इंडिया न्यूज व आज समाज अखबार की सराहना की।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.