वेलिंग्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज यहां शुक्रवार से शुरू होगी। सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी खराब है। यहां चलने वाली हवाएं और हरी पिचें हर बार बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेती हैं। न्यूजीलैंड के पेस अटैक के सामने मेजबान टीम के बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करना कभी भी आसान नहीं होता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान विराट कोहली इस मैच में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों सहित पांच गेंदबाजों के साथ उतरते हैं या फिर एक स्पिनर सहित चार गेंदबाजों के साथ उतरते हैं, ताकि टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को जगह मिल सके।
यदि पांच गेंदबाजों की स्थिति रहती है तो आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल जाएगा लेकिन चार गेंदबाजों की सूरत में अश्विन को बाहर बैठना पड़ सकता है और एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रुप में हनुमा विहारी को मौका मिल सकता है, जिन्होंने अभयास मैच में शानदार शतक बनाया था। आॅलराउंडर का स्थान लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा के पास रहेगा।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच से दो दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ बड़े हिंट दिए थे। विराट ने कहा कि इशांत शर्मा और पृथ्वी शॉ प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। इशांत को हाल में रणजी ट्रॉफी के दौरान दिल्ली की ओर से खेलते हुए एड़ी में चोट लग गई थी। इस चोट के बाद उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना मुश्किल लग रहा था, हालांकि टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट दिया और पास होने के बाद टीम इंडिया से जुड़े। विराट ने कहा, इशांत शर्मा अब काफी नॉर्मल लग रहे हैं और वो वैसी ही गेंदबाजी कर रहे हैं, जैसी एड़ी की चोट से पहले कर रहे थे। वो सही जगह पर गेंद डाल रहे हैं, वो न्यूजीलैंड में टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं और उनका अनुभव हमारे काम आएगा। उनको अच्छी गति के साथ और अच्छे एरिया में गेंद डालते हुए देखना अच्छा लग रहा है।
पृथ्वी के बारे में विराट ने कहा, पृथ्वी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, खेल की उनकी अपनी रणनीति है और हम चाहते हैं कि वो अपने हिसाब से बल्लेबाजी करें। हम चाहते हैं कि वो जैसे खेलते हैं, वैसे ही खेलें। इन खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं है। शॉ ने इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ ही वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया। वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 0-3 से गंवा दी। तीनों मैचों में उन्होंने क्रम से 20, 24 और 40 रन की पारी खेली। वो तीनों मैचों में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल नहीं पाए। शॉ ने 2018 में अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया था, टेस्ट डेब्यू पर उन्होंने सेंचुरी ठोकी थी। इसके बाद वो चोट के चलते टीम से बाहर हो गए थे। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उनके पास फिर से मौका है टीम में जगह बनाने का। वनडे इंटरनेशनल सीरीज में बड़ी पारी नहीं खेलने के बावजूद विराट कोहली इस बल्लेबाज को बैक कर रहे हैं।
विराट ने कहा, पृथ्वी को आप मयंक अग्रवाल की तुलना में कम अनुभव वाला खिलाड़ी मान सकते हैं, मैं उन्हें उतना अनुभवहीन नहीं मानता हूं क्योंकि उन्होंने पिछले साल काफी रन बनाए हैं। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपना खेल पता है। मुझे लगता है कि सफेद गेंद क्रिकेट में हम कई बार काफी कुछ करने की कोशिश करते हैं लेकिन जब आप लाल गेंद क्रिकेट खेलते हैं तो आप अनुशासित हो जाते हैं। इस स्टेज पर उन्हें अनुशासित गेंदबाजी ज्यादा सूट करती है।’
विराट ने कहा, कुछ खिलाड़ी एकदम निडर होकर खेलते हैं तो पूरी टीम मोटिवेट होती है। वो टीम को अच्छी शुरुआत दें और विरोधी टीम के दबाव में ना आएं। कोहली ने इस दौरान बताया कि टीम इंडिया तीन गेंदबाज और एक स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी का खेलना तय नजर आ रहा है। वहीं आर अश्विन स्पिनर के तौर पर खेल सकते हैं। अगर यह जोहानिसबर्ग पिच होती तो मैं चार गेंदबाजों के साथ खेलने की बात कहता, लेकिन हमारा गेंदबाजी अटैक ऐसा है कि हम तीन तेज गेंदबाजों के साथ किसी भी टीम को आॅलआउट कर सकते हैं। आपके पास एक वर्ल्ड क्लास स्किलफुल स्पिन गेंदबाज होना चाहिए, जो किसी भी पिच पर विकेट ले सके। हम होम टीम को कॉपी नहीं करेंगे, बल्कि यह देखेंगे कि सबसे खतरनाक कॉम्बिनेशन क्या हो सकता है, जो हमें बैलेंस दे। एक बॉलिंग यूनिट के तौर पर देखें तो हम पिछली बार जब न्यूजीलैंड आए थे, तो उससे बेहतर है। पिछले दो-ढाई साल में हमने कई टीमों को आॅलआउट किया है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.