मैनचेस्टर।  भारत को विश्व कप फाइनल में पहुंचने के लिये 240 रन का लक्ष्य मिला है क्योंकि न्यूजीलैंड टीम वर्षाबाधित सेमीफाइनल में कल के स्कोर में बुधवार को 28 रन ही जोड़ सकी । कल के स्कोर पांच विकेट पर 211 रन से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड टीम ने बाकी 23 गेंद में एक ही चौका लगाया । रिजर्व दिन खेले जा रहे सेमीफाइनल में रविंद्र जडेजा ने डीप मिडविकेट से थ्रो करके रोस टेलर को आउट किया । टेलर ने 90 गेंद में 74 रन बनाये । इसके बाद टाम लाथम ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर जडेजा को कैच थमाया । भुवनेश्वर ने 43 रन देकर तीन विकेट लिये । मैट हेनरी ने कप्तान विराट कोहली को आसान कैच सौंपा । महज 20 मिनट के इस सत्र में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर ने उम्दा गेंदबाजी की । जडेजा और केएल राहुल ने फील्डिंग में रन बचाये । आखिरी दस ओवर में 84 रन बने । युजवेंद्र चहल (1 / 63) को छोड़कर कीवी बल्लेबाज किसी भारतीय गेंदबाज पर दबाव नहीं बना सके ।भारतीयों ने 158 डाट गेंदें डाली ।