India Mobile Congress 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन

0
378
India Mobile Congress 2023
प्रधानमंत्री को जियो द्वारा आईएमसी-2023 में डिस्प्ले किए गए नए उत्पादों और समाधानों के बारे में बताते कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी

Aaj Samaj (आज समाज), India Mobile Congress 2023, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी मंच भारत मंडपम में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2023 का उद्घाटन किया। इसमें ब्रॉडकास्ट, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, मैन्युफैक्चरिंग और सेमीकंडक्टर जैसे संबंधित टेक्नोलॉजी डोमेन के विस्तार को शोकेस किया जा रहा है। इवेंट का यह सातवां संस्करण है और कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा।

  • 22 देशों के एक लाख से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल

नेटवर्क सुधार, दूरसंचार और अन्य क्षेत्रों पर फोकस

आईएमसी-2023 में 6जी, 5जी नेटवर्क सुधार, दूरसंचार और अन्य क्षेत्रों पर फोकस रहेगा। वहीं एआई एप्लीकेशन, एज कंप्यूटिंग, इंडस्ट्री 4.0 और इंडिया स्टैक को लेकर भी नई जानकारी मिलेगी।  कार्यक्रम में लगभग 22 देशों के एक लाख से अधिक प्रतिभागी भाग लेने वाले हैं, जिनमें लगभग 5000 सीईओ स्तर के प्रतिनिधि, 230 एक्सहिबिटर्स, 400 स्टार्टअप और अन्य हितधारक शामिल होंगे।

शैक्षणिक संस्थानों को ‘100 5जी यूज केस लैब्स’ प्रदान किया

उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने देशभर में शैक्षणिक संस्थानों को ‘100 5जी यूज केस लैब्स’ प्रदान किया। इन प्रयोगशालाओं को जी अनुप्रयोगों के विकास को प्रोत्साहित करके 5जी तकनीक से जुड़े अवसरों को साकार करने की एक कोशिश ‘100 5जी लैब्स पहल’ के तहत विकसित किया जा रहा है। ‘100 5जी लैब पहल’ भारत की विशिष्ट जरूरतों के साथ-साथ वैश्विक मांगों को भी पूरा करेगा। यह अनूठी पहल शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, परिवहन जैसे विभिन्न सामाजिक व आर्थिक क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देगी और देश को 5जी तकनीक के उपयोग में आगे ले जाएगी।

सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी जियो, एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया

कार्यक्रम में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (वीआई) जैसी टेलीकॉम कंपनियां अपने नए 5जी उपयोग के मामलों, एप्लिकेशन और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी, जो अगले कुछ वर्षों में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो सकती हैं। जियो ने कार्यक्रम में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने भारत के पहले दुर्गम भौगोलिक इलाकों में उच्च गति की ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने के लिए भारत की पहली उपग्रह-आधारित गीगा फाइबर सेवा ‘जियोस्पेसफाइबर’ का प्रदर्शन किया है। कंपनी ने कहा कि यह सेवा पूरे देश में बेहद किफायती कीमतों पर उपलब्ध होगी।

चार सबसे दूरस्थ जगह जियो स्पेस फाइबर से पहले से कनेक्टड

जियो के मुताबिक भारत की चार सबसे दूरस्थ जगह- गिर (गुजरात), कोरबा (छत्तीसगढ़), नबरंगपुर (ओडिशा), और जोरहाट (असम) को पहले ही जियो स्पेस फाइबर से जोड़ा जा चुका है। मूलत: यह एक सेटेलाइट इंटरनेट सेवा है। यह रिसीवर डिश के जरिये इंटरनेट प्रसारित करने के लिए रेडियो तरंगों का उपयोग करता है, जो एक मॉडेम से जुड़ा होता है।

प्रधानमंत्री ने किया रिलायंस जियो कॉर्नर का दौरा

पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद रिलायंस जियो कॉर्नर का दौरा किया और इस दौरान जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने उन्हें कंपनी द्वारा आईएमसी-2023 में डिस्प्ले किए गए नए उत्पादों और समाधानों के बारे में बताया। प्रधानमंत्री इस साल इवेंट में एयरटेल और एरिक्सन की ओर से डिस्प्ले की गई नई तकनीक पर भी नजर डाली।

.यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook