India Maldives Controversy, (आज समाज), माले: भारत के पड़ोसी देश मालदीव को नई दिल्ली से टूरिज्म को लेकर पंगा लेना महंगा पड़ गया है। बता दें कि पर्यटन मालदीव की आय का सबसे बड़ा स्रोत है और भारत से विवाद के बाद से वहां पर्यटन कम हो गया है जिसके कारण देश में वित्तीय संकट पैदा हो गया है। नौबत यहां तक आ गई है कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपनी सैलरी में कटौती का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : Cyclone Update: ओडिशा में ‘दाना’ का असर खत्म, कई जगह पेड़ उखड़े, कोई जानहानि नहीं

राष्ट्रपति ने किया सैलरी में 50% कटौती का ऐलान

रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद मुइज्जू के पास कर्मचारियों का वेतन देने तक के पैसे नहीं हैं और बताया जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने अपनी सैलरी में 50 प्रतिशत कटौती करने का ऐलान किया है। रिपोर्टों में बताया गया है कि मुइज्जू का वार्षिक वेतन अगले वर्ष से कम करके 600,000 रुफिया (39,087 डॉलर यानी 32,86,176 रुपए) कर दिया जाएगा। अभी वह 1.2 मिलियन रुफिया यानी 65,68,233 रुपए वेतन लेते हैं।

यह भी पढ़ें : Gujarat News: अहमदाबाद में अवैध रूप से रह रहे 50 बांग्लादेशियों से पूछताछ

राष्ट्रपति ने हाल ही में कई नियुक्तियां रद कीं

बता दें कि कुछ दिन पहले राष्ट्रपति मुइज्जू ने खर्च कम करने के मकसद से मंत्रियों समेत 220 से ज्यादा पॉलिटिकल अप्वाइंटमेंट को कैंसिल कर दिया था। इन लोगों में 43 उप मंत्री, 178 राजनीतिक निदेशक और 7 राज्य मंत्री थे जिनकी नियुक्तिंया रद की गई थीं। मुइज्जू ने बताया कि इस फैसले से देश को हर माह करीब 370,000 डॉलर की सेविंग होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि पिछले महीने मालदीव ने कहा था कि उसकी वित्तीय परेशानियां अस्थायी हैं और वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से किसी तरह की मदद लेने के इच्छुक नहीं हैं।

मालदीव के साथ तकरार की वजह

दरअसल इस वर्ष जनवरी के शुरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था और वहां समुद्र के किनारे उन्होंने कई तस्वीरें खिंचवाई थीं। पीएम की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। मोदी ने लक्षद्वीप की खूबसुरती की बहुत तारीफ की थी और पर्यटकों से अपील की थी कि वे लक्षद्वीप का भ्रूमण जरूर करें।

इस पर मालदीव भड़क गया था। वहां के लोकल समाचार पत्रों में तब खबरें चलीं कि भारत ने मालदीव में पर्यटन के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है। इसके बाद से मालदीव में टूरिज्म पर असर पड़ा और कई दिन तक भारत व मालदीव के बीच विवाद जारी रहा। हालांकि हाल ही में राष्टÑपति मुइज्जू ने भारत का दौरा भी किया, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Karnataka News: दलितों की झोपड़ियों को आग लगाने के दोष में 101 लोगों को सजा