पांच टेस्ट की सीरीज में मेजबान टीम ने 1-1 से बराबरी की
सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेल जाएगा
2nd Test Ind vs Aus (आज समाज), खेल डेस्क : पांच टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर पांच टेस्ट मैच की सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली है। दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले ही सत्र में भारतीय टीम शर्मनाक तरीके से 10 विकेट से हार गई। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर से असफल रहा और पूरी टीम पहली पारी में 180 व दूसरी पारी में 175 रन बनाकर आउट हो गई।
मेजबान टीम को मिला मात्र 19 रन का लक्ष्य
भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मेजबान टीम को मात्र 19 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए मात्र 3.2 ओवर में पूरा कर लिया। इस तरह से उसने मेहमान टीम को आसानी से हराते हुए सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली।
एक बार फिर असफल रहे भारतीय बल्लेबाज
पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से असफल रहा। टीम का कोई भी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया और पूरी टीम 175 रन बनाकर आउट हो गई। टीम इंडिया की तरफ से एक बार फिर नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया। आॅस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पेट कंमिस ने सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किए।