नई दिल्ली। पाकिस्तान इस समय एयरफोर्स के युद्धाभ्यास मे ंलगा हुआ है। पाकिस्तान के युद्धाभ्यास ‘हाई मार्क’ पर भारत की पूरी नजर है। पाकिस्तान के इस युद्धाभ्यास में लड़ाकू और अन्य विमान शामिल हैं। सरकार के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान एयर स्पेस में चल रहे इस युद्धाभ्यास के लिए उसने नोटिस टू एयरमेन जारी किया है। इस युद्धाभ्यास में पाकिस्तान नेचाइनीज जेएफ-17, एफ-16 और मिराज 3 जैसे लड़ाकू विमानों को शामिल कर रहा है। गौरतलब है कि रात केसमय अपने विमानों को उड़ाने केलिए यह प्रैक्टिस ड्रिल पाकिस्तान कर रहा है। भारत ने रात के समय बालाकोट एयरस्ट्राइक पाकिस्तानी के आतंकियों के ठिकानों पर की थी। पिछले साल फरवरी में पुलवामा अटैक के बाद बालाकोट मेंआतंकी ठिकानों पर बम बरसाए थे। उस समय पाक के लड़ाकू विमान अंधेरे की वजह से उड़ान भी नहीं भर पाए थे। पाकिस्तान ने बीती रात कराची शहर के ऊपर अपने विमान उड़ाए। हंदवारा में भारतीय सेना के कर्नल की शहादत के बाद पाकिस्तान को बालाकोट जैसे एयरस्ट्राइक का डर था। उधर लद्दाख में चीन ने भी एक बड़ा युद्धाभ्यास किया। इसमें उसने चीनी सैनिकों को ऊंचे युद्ध क्षेत्र में जल्द से जल्द पहुंचाने का अभ्यास किया। चीन ने कुछ ही घंटों में सैनिकों को साजो-सामान के साथ एक से दूसरे जगह मूव किया था।