India Jamaica Relations, (आज समाज), नई दिल्ली: कैरेबियन सागर में स्थित द्वीप देश जमैका में जारी वित्तीय संकट को देखते हुए भारत ने इस देश को लगभग 60 टन आपातकालीन चिकित्सा उपकरण, जेनरेटर व अन्य जरूरी चीजों की एक नई खेप भेजी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार यह सामग्री जमैका की स्वास्थ्य सेवा जरूरतों को पूरा करने के साथ ही वहां व्याप्त आपदा से निपटने में अहम भूमिका निभाएगी।
चिकित्सा उपकरण, जेनसेट जमैका रवाना : जायसवाल
जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बताया कि नई दिल्ली से लगभग 60 टन आपातकालीन चिकित्सा उपकरण, जेनसेट और अन्य उपयोगिताओं की एक खेप जमैका रवाना कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मानवीय मदद से देश की स्वास्थ्य देखभाल जरूरतें पूरी होंगी। साथ ही इससे चिकित्सा बुनियादी ढांचे के पुनर्वास के साथ-साथ तूफान से निपटने मेें भी देश (जमैका) को राहत मिलेगी।
भारत-जमैका के बीच ऐतिहासिक संबंध
भारत और जमैका के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं, जो उनके साझा औपनिवेशिक अतीत, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के प्रति साझा प्रतिबद्धता और क्रिकेट के प्रति आपसी प्रेम पर आधारित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक भारत की अपनी पहली यात्रा की। दोनों नेताओं ने अपने प्रवास के दौरान नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की।
होलनेस का भारत के साथ सहयोग बढ़ाने पर जोर
प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित), शिक्षा, डिजिटलीकरण, सुरक्षा और ऊर्जा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भारत के साथ सहयोग बढ़ाने के अपने देश के लक्ष्य पर जोर दिया। पीएम मोदी ने भारत और जमैका के बीच संबंधों की प्रशंसा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि उनके संबंध साझा इतिहास पर आधारित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री होलनेस भारत के लंबे समय से मित्र रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Bengaluru Techie Suicide: अतुल सुभाष की पत्नी निकिता, सास, भाई अनुराग गिरफ्तार