नई दिल्ली। भाजपा के नेता शहनवाज हुसैन पूरे देश में एनआरसी लागू किए जाने का समर्थन किया। बिहार के मधेपुर जिले में एक कार्यक्रम में पहुंचे शहनवाज हुसैन ने एनआरसी पर गृहमंत्री के बयान का समर्थन किया। बता दें कि रांची में एक कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि- ‘हमने अपने चुनावी घोषणापत्र में साफ कर दिया था कि केवल असम में नहीं बल्कि पूरे भारत में हम एनआरसी लाएंगे। देश के नागरिकों का रजिस्टर बनाएंगे ताकि अवैध प्रवासियों पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। एनआरसी का मतलब राष्ट्रीय नागरिक पंजी है, ना कि राष्ट्रीय असम पंजी।’ उन्होंने कहा कि ‘जिनके नाम 31 अगस्त को जारी एनआरसी में नहीं आए हैं उन्हें विदेशी न्यायाधिकरणों के आगे अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने उनकी पार्टी की सरकार वाले राज्यों में राष्ट्रीय नागरिक पंजी के जरिए अवैध प्रवासियों को फिलटर किए जाने और वैध तरीके से देश के बाहर करने को सही रास्ता बताया है। शहनवाज ने कहा कि- ‘हम यहां कोई धर्मशाला नहीं चला रहे हैं जहां कोई भी घुस जाए और जब तक मन करे रहे। भारत में पूरी दुनिया से लोगों को आने की इजाजत है लेकिन इसके लिए पासपोर्ट होना चाहिए और वीजा पर एक समय सीमा निर्धारित होनी चाहिए।’