Delhi News Update : भारत लगातार विकास के पथ पर अग्रसर : विस स्पीकर

0
115
Delhi News Update : भारत लगातार विकास के पथ पर अग्रसर : विस स्पीकर
Delhi News Update : भारत लगातार विकास के पथ पर अग्रसर : विस स्पीकर

विजेंद्र गुप्ता ने डीयू के श्री राम कॉलेज आफ कॉमर्स में किया संबोधित

Delhi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज आॅफ कॉमर्स में आयोजित बिजनेस कांक्लेव 2025 में उपस्थित हजारों छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हमारे देश की पहचान अवसरों की धरती के रूप में हो रही है। विश्व के सभी बड़े देश हमारे साथ व्यापार बढ़ाने को लेकर उत्साहित हैं। आज हम सेंटर आॅफ इनोवेशन है और विकास की नई उंचाइयों को छूने के लिए तत्पर हैं। भारत सिर्फ एक देश नहीं, बल्कि संभावनाओं का महासागर है।

गुप्ता ने कॉलेज की अहमियत पर डाला प्रकाश

उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की भी बेहद खुशी है कि हमारे कॉलेज को अब तक कई महान हस्तियों की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिनमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम एवं प्रणब मुखर्जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, तिब्बत के 14वें दलाई लामा, प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, आदि गोदरेज, सुंदर पिचाई, संदीप सिंह, कपिल शर्मा और सुरेश रैना सहित कई अन्य प्रमुख व्यक्तित्व शामिल हैं।

आज भारत में हर क्षेत्र में अनगिनत अवसर

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत में हर क्षेत्र में अरबों डॉलर के अवसर मौजूद हैं। हमारे पास 1.4 अरब लोगों की विशाल जनसंख्या है।इसका मतलब है कि हर व्यापार के लिए ग्राहक पहले से मौजूद हैं। यही कारण है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। भारत आज एआई अपनाने में अग्रणी है, जहां 80 प्रतिशत कंपनियां इसे अपनी प्राथमिक रणनीति के रूप में देख रही हैं। भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था पर रोशनी डालते हुए गुप्ता ने कहा कि पूंजी बाजार की बढ़ती संभावनाएं और घरेलू सूचीबद्धता के लाभ स्टार्टअप्स को भारत वापस आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यह प्रवृत्ति भारत को एक वैश्विक स्टार्टअप हब बनाने में मदद करेगी और यह साबित करती है कि देश का व्यापारिक माहौल अब पहले से कहीं अधिक अनुकूल हो चुका है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : महिला समृद्धि योजना को कैबिनेट की मंजूरी

ये भी पढ़ें : Delhi News : भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं को दिया धोखा : कांग्रेस