India is a mature democracy where the government and the public respect the court’s decision – Foreign Ministry: भारत परिपक्व लोकतंत्र है जहां सरकार और जनता अदालत के फैसले का सम्मान करते -विदेश मंत्रालय

0
276

भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से ढांचा विध्वंस मामले में फैसले पर पाकिस्तान की ओर से की गईटिप्पणी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ंने बताया कि भारत परिपक्व लोकतंत्र है जहां सरकार और जनता अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं। यह ऐसी व्यवस्था के लिए कठिन हो सकता है जहां जनता और अदालत की आवाज को सरकार चुप करा देती है। गौरतलब है कि सीबीआईकी विशेष अदालत ने बुधवार को मामले में फैसला सुनाते हुए लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने इस पर टिप्पणी की थी और कहा ािा कि जिम्मेदार लोगों को बरी करना शर्मनाक है और पाकिस्तान इसकी निंदा करता है। वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा भारत में काम बंद करनेके संबंध में कहा कि गृहमंत्रालय ने एनजीओ को लेकर विज्ञप्ति जारी की गई। एनजीओ से उम्मीद की जाती है कि वह हमारे नियमों का पालन करें, जैसे वह अमेरिका या अन्य देशों में करते हैं।