आज समाज डिजिटल, India in World Test Championship : भारतीय क्रिकेट टीम और पूरे भारत के लिए आज दाेहरी खुशखबरी है। एक तरफ बार्डर गावस्कर ट्राफी में भारत आज मैच ड्रा करवाने के बाद सीरीज 2-1 से जीत जाएगा, वहीं भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें इस साल 7 से 11 जून के दौरान एक दूसरे के सामने होंगी।
फाइनल मुकाबला इंगलैंड के ओवल में खेला जाएगा। हालांकि भारत का फाइनल में पहुंचने का रास्ता न्यूजीलैंड की जीत के साथ प्रशस्त हुआ। न्यूजीलैंड ने अपनी मेजबानी में श्रीलंका को सोमवार को रोमांचक टेस्ट मैच में दो विकेट से हरा दिया। इस तरह से श्रीलंका को कुछ महत्वपूर्ण अंकों का नुकसान हुआ और वह प्वाइंट टेबल में नबंर चार पर होने के साथ ही भारत से काफी ज्यादा पिछड़ गई। इस तरह से भारत नंबर दो पर मजबूत स्थिति में पहुंचने के साथ ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया।
भारत ड्रॉ भी खेलता है तो नुकसान नहीं होगा
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में यदि भारत यह मैच ड्रॉ पर समाप्त कर देता है तो भी उसे नुकसान नहीं होगा। भारत यह सीरीज 2-1 से जीतने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी प्रवेश कर जाएगा।
मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल स्थिति
यदि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा प्वाइंट टेबल स्थिति पर गौर करें तो यहां आस्ट्रेलिया 148 अंक और 68.52 प्रतिशत जीत के साथ नंबर एक की पॉजीशन में है। दूसरे नंबर पर भारत है। भारत के 123 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 60.29 है। इस प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है और उसके 100 अंक के साथ ही जीत प्रतिशत 55.56 है।
ये भी पढ़ें : Nz Vs Sl 1st Test Match : न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से दर्ज की जीत, सीरीज में 1-0 की बढ़त
ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus Indore Test : तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार, आस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से दर्ज की जीत
ये भी पढ़ें : शुभमन गिल की बल्लेबाजी के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, कर डाली ये बड़ी भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें : धोनी के प्रति दीवानगी ऐसी कि शादी के कार्ड पर भी छपवा डाली एमएस धोनी की फोटो
ये भी पढ़ें : भारत को WTC की दौड़ में बने रहने के लिए अहमदाबाद मैच जीतना जरूरी