India Help Mission Organization : गौरव पाडला व उनकी धर्मपत्नी को भारत हेल्प मिशन संस्था ने किया सम्मानित

0
308
गौरव पाडला व उनकी धर्मपत्नी को संस्था के पदाधिकारी सम्मानित करते हुए
गौरव पाडला व उनकी धर्मपत्नी को संस्था के पदाधिकारी सम्मानित करते हुए

Aaj Samaj (आज समाज), India Help Mission Organization, मनोज वर्मा,कैथल : हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य च भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला एवं उनकी धर्मपत्नी सोनू मित्तल के सम्मान में आज भारत हेल्प मिशन संस्था द्वारा जलपान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गौरव पाडला व उनकी पत्नी को संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था के पदाधिकारियों ने पाडला दंपत्ति का स्वागत करते हुए कहा कि समाजसेवी गौरव पाडला द्वारा समाजहित में किए गए गए कार्य सराहनीय है। पाडला हमेशा गरीब व जरूरतमंद की सहायता के लिए दो कदम आगे बढक़र नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते है।

संस्था द्वारा सम्मान देने पर गौरव पाडला व उनकी धर्मपत्नी ने आभार जताते हुए कहा कि संस्था शुरू से ही गरीब, जरूरतमंद व समाजसेवा के कार्य कर रही है। जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का समाज के उत्थान व विकास में अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा समाजहित के कार्यों को करने में वे कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे। उनका पूरा जीवन मानवता की सेवा को समर्पित है और समर्पित रहेगा।

इस मौके पर चेयरमैन मनोज कुमार, परकाशी राणा, महिपाल सिंह ढुल, बसाऊ राम सेगा, प्रवीन ढिल्लो, नरेश कुमार सहित संस्था के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : MP Chaudhary Dharamveer Singh : सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने की केंद्रीय सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा

Connect With Us: Twitter Facebook