नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को पहला टेस्ट मैच वेलिंगटन और दूसरा क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेलना है। पहला मुकाबला 21 फरवरी से वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में खेला जाना है। जहां दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास वेलिंगटन टेस्ट जीतकर इतिहास रचने का शानदार मौका है। दरअसल, वेलिंगटन में टीम इंडिया का टेस्ट में रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। उसने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें वह सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर पाई है। उसे इस मैदान पर 52 साल से टेस्ट जीत का इंतजार है। टीम इंडिया ने वेलिंगटन में अपनी आखिरी टेस्ट जीत 29 फरवरी 1968 को हासिल की थी। तब उसने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। उस टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान मंसूर अली खान पटौदी के हाथों में थी। उनके बाद से कोई भी भारतीय कप्तान अपनी अगुआई में इस मैदान पर टीम इंडिया को टेस्ट मैच में जीत नहीं दिला पाया। ऐसे में विराट कोहली के पास वेलिंगटन में इतिहास रचने का मौका है।