India has become better in terms of doing business: कारोबार करने के लिहाज से और बेहतर हुआ भारत

0
215

नई दिल्ली। विश्वबैंक की ओर से भारत में कारोबार शुरू करने को लेकर अच्छे फीडबैक दिए गए हैं। विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत अब 63वें स्थान पर पहुंच गया है। यहां पहुंचने के लिए भारत ने 14 स्थानों पर छलांग लगाई है। विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में दस मापदंडों पर 190 देशों को रैंकिंग दी जाती है। इसमें कारोबार शुरू करना, निर्माण परमिट, बिजली कनेक्शन हासिल करना, कर्ज हासिल करना, कर भुगतान, सीमापार कारोबार, अनुबंध लागू करना और दिवाला मामले का निपटान शामिल है। यह तीसरी बार है जब ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। भारत ने लगातार दो साल विश्वबैंक की ‘कारोबार सुगमता’ रिपोर्ट में अपनी स्थिति सुधार किया है। 2019 में भारत की रैंकिंग 23 स्थान के सुधार के साथ 77 वीं रही। इससे पहले 2018 की रिपोर्ट में वह 100 वें पायदान पर था।