India-Greece: मजबूत होंगे दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्ते और रणनीतिक साझेदारी

0
194
India-Greece: मजबूत होंगे दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्ते और रणनीतिक साझेदारी
India-Greece: मजबूत होंगे दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्ते और रणनीतिक साझेदारी

India-Greece Relations, (आज समाज), नई दिल्ली: भारत (India) और ग्रीस (Greece) के बीच द्विपक्षीय रिश्तों के साथ ही रणनीतिक साझेदारी भी मजबूत होगी। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस (Kyriakos Mitsotakis) के बीच हाल ही उच्च स्तरीय बातचीत हुई है और इसके बाद पीएम मोदी के बयान से रिश्ते प्रगाढ़ होने की उम्मीदें बढ़ी हैं।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मोदी और मित्सोटाकिस ने भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी को और सशक्त करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। मित्सोटाकिस ने लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार चुने जाने पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार, कनेक्टिविटी व शिपिंग सहित द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों में प्रगति की समीक्षा की। आधिकारिक बयान के अनुसार मित्सोटाकिस और मोदी ने पश्चिम एशिया और आईएमईईसी के विकास के साथ वैश्विक मुद्दों सहित विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर आपस में विचारों का आदान-प्रदान किया।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स कहा, ग्रीस के प्रधानमंत्री मित्सोटाकिस के साथ शुक्रवार को बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने भारत-ग्रीस के बीच रणनीतिक साझेदारी को सशक्त करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य रक्षा, व्यापार, कनेक्टिविटी व शिपिंग में अपने सहयोग को प्रगाढ़ करना है। मोदी ने बताया कि यूरोपीय संघ के भीतर भी ग्रीस भारत के लिए एक अहम साझेदार है।

यह भी पढ़ें :  Chardham Yatra 2024: गंगोत्री धाम के कपाट बंद, कल केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट होंगे बंद