India Germany News: जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने पीएम से की मुलाकात

0
25
India Germany News: जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने पीएम मोदी से की मुलाकात
India Germany News: जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने पीएम मोदी से की मुलाकात

German Chancellor India Visit, (आज समाज) नई दिल्ली: जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (Olaf Scholz) इन दिनों भारत दौरे पर हैं और उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की है। प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के लिए जैसे ही ओलाफ स्कोल्ज पीएम हाउस पहुंचे, मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। फिर दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हुई। मोदी-स्कोल्ज ने मुलाकात के बाद संयुक्त तौर पर 18वें जर्मन बिजनेस-2024 (18th German Business-2024) के एशिया-प्रशांत सम्मेलन (Asia-Pacific Conference) का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया।

यह भी पढ़ें : Delhi Air Pollution: प्रदूषण से बदहाल दिल्ली-एनसीआर, एक्यूआई में मामूली सुधार

दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा 

बता दें कि जर्मन चांसलर (German Chancellor) तीन दिन के भारत दौरे पर हैं और वह गोवा भी जाएंगे। पीएम मोदी (PM Modi) की ओलाफ स्कोल्ज के साथ पहले से मुलाकात तय थी जिस कारण पीएम रूस के कजान में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के समापन से एक दिन पहले स्वदेश लौट आए। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान  दोनों नेताओं के बीच स्वच्छ ऊर्जा, रणनीतिक संबंधों और व्यापार को सशक्त बनाने  समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।

मोदी ने मुलाकात की सोशल मीडिया पर भी दी जानकारी 

सूत्रों ने बताया कि मोदी और ओलाफ स्कोल्ज (Olaf Scholz) ने रक्षा सहयोग के साथ ही सुरक्षा व प्रतिभाशील लोगों के लाभ के लिए अधिक अवसर और हरित व सतत विकास साझेदारी, उभरती तथा रणनीतिक तकनीक के क्षेत्र और गहन आर्थिक सहयोग पर भी बातचीत की। पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर के साथ अपनी मुलाकात की सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : Delhi Air Pollution: प्रदूषण से बदहाल दिल्ली-एनसीआर, एक्यूआई में मामूली सुधार

उन्होंने बताया कि ओलाफ स्कोल्ज से मिलकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करके उन्हें बेहद खुशी हुई। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस बातचीत से दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत होगी। पीएम ने यह भी बताया कि भारत व जर्मनी के पास विकासात्मक सहयोग का एक सशक्त ट्रैक रिकॉर्ड है और उम्मीद है कि भविष्य में यह और बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें : Cyclone Update: ओडिशा में ‘दाना’ का असर खत्म, कई जगह पेड़ उखड़े, कोई जानहानि नहीं