आज समाज डिजिटल, India G-20 chairmanship : हैदराबाद में G20 शेरपा अमिताभ कांत (G20 Sherpa Amitabh Kant) ने कहा कि स्टार्टअप 20 भारत की ओर से G20 अभियान के तहत एक इनोवेशन है क्याोंकि पीएम नरेंद्र मोदी का विश्वास है कि दुनिया को डिजिटाइजेशन, युवा ऊर्जा, गतिशीलता और तकनीकी छलांग की जरूरत है। इसलिए पहली बार स्टार्टअप 20 की बैठक शुरू हुई। बता दें कि यह बैठक 28 से 30 जनवरी तक हैदराबाद में चल रही है।
आज बैठक की शुरुआत में G20 शेरपा अमिताभ कांत ने ने कहा कि बैठक के दौरान भारतीय डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर भी चर्चा की जाएगी। इस दौरान भारत कैसे डिजिटल पहचान, डेटा सशक्तिकरण, बैंक खातों का उपयोग करने में सक्षम हुआ इस पर मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा हमने कोविन, फास्टैग और डिजीलॉकर जैसी सुविधाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया है और इससे दुनिया बहुत कुछ सीख सकता है।
ये भी पढ़ें : यू-टर्न के दौरान खाई में गिरी बस में लगी आग, 39 लोगों की मौत, शवों की पहचान भी नहीं हो पाई
शेरपा अमिताभ कांत ने शुक्रवार को कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता निर्णायक, समावेशी और परिणाम युक्त होगी। उन्होंने रेखांकित किया कि यह सम्मेलन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 78 प्रतिशत और दुनिया की दो-तिहाई आबादी सीधे तौर पर शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि यह सम्मेलन दुनिया में चल रहे संकट के कारण भी बेहद महत्वपूर्ण है।
मालूम हो कि जी 20 इंडिया प्रेसीडेंसी के हिस्से के रूप में एक नया सहभागिता समूह Startup20 को स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य स्टार्टअप्स की सहायता करने और स्टार्टअप्स, निगमों, निवेशकों, नवाचार एजेंसियों और अन्य प्रमुख परितंत्र हितधारकों के बीच तालमेल स्थापित करने के लिए एक वैश्विक अवधारणा विकसित करना है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस समूह के माध्यम से G20 के सदस्य देशों के लिए स्टार्टअप के लिए एक साझा मंच प्रदान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : अमेरिकी सेना ने किया उत्तरी सोमालिया में हमला, आईएसआईएस सरगना बिलाल समेत 10 आतंकवादियों की मौत
ये भी पढ़ें : यूक्रेन को मिलेगा लेपर्ड 2 टैंक्स, जर्मनी ने दी मंजूरी, पौलेंड करेगा डिलीवरी, अब किस मुकाम पर पहुंचेगी रूस और यूक्रेन की लड़ाई
ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में भारी बारिश से मची तबाही, 2 की मौत, आपात स्थिति की घोषणा
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के मंत्री का कबूलनामा, देश कर रहा गेंहू की बड़ी कमी का सामना