आज समाज, नई दिल्ली: India First Web Series: आज हर कोई वेब सीरीज का दीवाना है। हर हफ्ते नए शो OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होते हैं और देश-विदेश में ट्रेंड करने लगते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत की पहली वेब सीरीज कौन सी थी? यह किस प्लेटफॉर्म पर आई थी और इसके कलाकार कौन थे? अगर आपके मन में भी ये सवाल हैं, तो चलिए आपको इस सफर पर ले चलते हैं।
भारत की पहली वेब सीरीज कहां स्ट्रीम हुई थी?
आज हर जगह ‘पंचायत’ और ‘मिर्जापुर’ जैसी वेब सीरीज की चर्चा हो रही है, लेकिन भारत की पहली वेब सीरीज किसी सेंट्रलाइज्ड या OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि YouTube पर आई थी। 2014 में TVF (द वायरल फीवर) ने ‘परमानेंट रूममेट्स’ नाम से एक वेब सीरीज लॉन्च की थी। इसे भारत की पहली डिजिटल वेब सीरीज माना जाता है, जिसने OTT क्रांति से पहले ही डिजिटल एंटरटेनमेंट को एक नया आयाम दिया।
‘परमानेंट रूममेट्स’ की स्टार कास्ट और सफ़लता
इस वेब सीरीज़ में सुमित व्यास और निधि सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. दर्शकों को यह शो इतना पसंद आया कि यह कई सालों तक चर्चा में रहा। इसकी लोकप्रियता इतनी ज़्यादा थी कि इसका पहला सीज़न हिट होने के बाद 2016 में दूसरा भी रिलीज़ किया गया।
यह शो तीन सीज़न तक चला
पहला सीज़न 2014 में आया और दर्शकों को काफ़ी पसंद आया. इसके बाद 2016 में दूसरा सीज़न लॉन्च किया गया और इसे काफ़ी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला। लेकिन तीसरे सीज़न के लिए फैंस को काफ़ी लंबा इंतज़ार करना पड़ा. आख़िरकार 2023 में ‘परमानेंट रूममेट्स’ का तीसरा सीज़न रिलीज़ हुआ, जिसने लोकप्रियता हासिल की और दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई।
क्या थी कहानी?
इस शो की कहानी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप पर आधारित थी. इसमें मुकेश का किरदार निभाने वाले सुमित व्यास अपनी गर्लफ्रेंड तान्या (निधि सिंह) से मिलने भारत आते हैं. दोनों साथ रहने लगते हैं और फिर कई दिलचस्प मोड़ आते हैं. इन उतार-चढ़ावों को मनोरंजक तरीके से पेश किया गया और दर्शकों के दिलों पर छा गया।
वेब सीरीज का नया दौर
‘परमानेंट रूममेट्स’ ने भारत में डिजिटल कंटेंट में लोगों की दिलचस्पी बढ़ाई और बाद में कई बेहतरीन वेब सीरीज बनने लगीं। यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर ‘परमानेंट रूममेट्स’ नहीं होती तो शायद आज भारत में वेब सीरीज का इतना बड़ा बाजार नहीं होता।
यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने मचाया धमाल, Chhaava ने तोड़ा Pushpa 2 का रिकॉर्ड