India Drought Conditions: देश के 16 फीसदी जिलों में सूखे के हालात, 20 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई नहीं हुई

0
303
India Drought Conditions
देश के 16% जिलों में सूखे के हालात, 20 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई नहीं हुई

Aaj Samaj (आज समाज), India Drought Conditions, नई दिल्ली: उत्तर भारत में जहां भारी बारिश व बाढ़ से बेहाल है वहीं देश के लगभग 38 फीसदी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 38 फीसदी जिलों में से 16 फीसदी में सूखे जैसे हालात बन गए हैं। इसी के साथ 20 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में अब तक बुवाई नहीं हो पाई है। पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक दो मिलियन हेक्टेयर (एमएचए) में खरीफ की फसलें नहीं बोई गई हैं।

भारत का तीन प्रतिशत क्षेत्र अत्यंत शुष्क

आईएमडी की जलवायु अनुसंधान और सेवाओं, पुणे की सूखा अनुसंधान इकाई द्वारा जारी किए गए मानक वर्षा सूचकांक (एसपीआई) के अनुसार देश का तीन प्रतिशत क्षेत्र अत्यंत शुष्क, पांच प्रतिशत गंभीर रूप से शुष्क, आठ प्रतिशत मध्यम शुष्क और 32 फीसदी एरिया हल्का शुष्क है। इसके अलावा देश का चार फीसदी क्षेत्र (जिलों का पांच प्रतिशत) गंभीर शुष्कता वाला था।

एक जून से 14 जुलाई तक बारह राज्यों में सामान्य से कम बारिश

सात प्रतिशत क्षेत्र (जिलों का आठ प्रतिशत) मध्यम शुष्क था (मध्यम शुष्कता वाला) सोलह प्रतिशत क्षेत्र हल्का शुष्क था। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार एक जून से 14 जुलाई तक बारह भारतीय राज्यों में सामान्य से कम बारिश हुई है। देश में 26 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से 60 फीसदी से भी कम बारिश हुई है।

अमेरिका व यूरोप में रिकार्डतोड़ गर्मी, इटली में रेड अलर्ट

अमेरिका और यूरोप भीषण गर्मी से बेहाल हैं। अमेरिका में पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में गर्मी का सितम जारी है। देश में करीब 11 करोड़ लोग प्रचंड गर्मी से प्रभावित हुए हैं और आने वाले समय में गर्मी के सारे रिकार्ड टूटने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते एरिजोना और नेवादा के कुछ इलाकों में तापमान के 54.4 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। दक्षिणी यूरोप भी भीषण गर्मी की चपेट में है। इटली के 16 शहरों में रविवार को रेड अलर्ट जारी किया गया था। यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने चेतावनी जारी की है कि इटली, फ्रांस, जर्मनी और पोलेंड में अगले हफ्ते और अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.