गुरदासपुर: भारत ड्रामाटिक क्लब की बैठक अश्विनी दुग्गल बने प्रधान

0
416
गगन बावा, गुरदासपुर:
भारत ड्रामाटिक क्लब की बैठक श्री रघुनाथ मंदिर धारीवाल में ओपी सलहोत्रा और युद्ध बहादुर नंदा की प्रधानगी में हुई। इसमें इस साल श्री रामलीला पूरी श्रद्धा व धूमधाम से मनाने पर विचार किया गया और पिछले साल का लेखा-जोखा रखा गया। बैठक के दौरान सर्वसहमति से अश्विनी दुग्गल को प्रधान, पवन अबरोल और रमेश मस्ताना को उपप्रधान, डॉ दीपक अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, मनु जोशी को प्रेस सचिव, राजेश पंडित को मंच सचिव, मोहनलाल रखड़ा को महासचिव, गोपाल शर्मा को सचिव, रमेश शर्मा को डायरेक्टर, योगेश कालू को मेकअप डायरेक्टर और गुल्लू शर्मा को म्यूजिक डायरेक्टर चुना गया।
क्लब के नेता राजेश पंडित ने बताया कि 6 अक्टूबर से श्री रामलीला शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए कलाकारों ने रिहर्सल शुरू कर दी है। इस मौके पर पंडित राकेश गौतम, नरेंद्र निंदा, राकेश सोनी, संजीव सोनी, नकुल सरपाल, राजा सरदार, रोहित, गौरव शर्मा, मिंटू सिंह, अक्षय कुमार, राजू महाजन, बंटी मल्होत्रा, साहिल नंदा, राजकुमार, पुष्पेंद्र शर्मा, रितिक महाजन, मोनू पंडित आदि मौजूद थे।